Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

इस क्लब ने की दो कन्याओं के विवाह में मदद, 5100 रुपये के दो चैक एवं उपहार किए भेंट

3b4e4eec 5325 483b bf39 404303282eaf इस क्लब ने की दो कन्याओं के विवाह में मदद, 5100 रुपये के दो चैक एवं उपहार किए भेंट

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

बहरोड़। एक तरफ देश में आए दिन महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार की घटनाएं सुनने को मिल ही जाती है। जिसे देख ऐसा लगता है कि मानों इंसानों में से मानवता खत्म हो चुकी है। लेकिन वहीं आज बहरोड़ के एक कस्बे में देखने के देखने के बाद पता चला कि आज भी मानवता जिंदा है। बर्डोद कस्बे में संचालित गोपाल महाराज सेवा संस्थान एवं इनरव्हील क्लब बहरोड़ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक निर्धन परिवार की दो कन्याओ को विवाह में सहयोग के लिए संस्थान द्वारा 5100-5100 रुपये के दो चैक एवं उपहार भेंट किए गये।

कन्यादान में बालिकाओं को ये सामान दिया गया-

बता दें कि कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है। जिन लोगों को यह अवसर प्राप्त होता है, वह बहुत खुश नसीब होते हैं। जिन्हें ये अवसर प्राप्त नहीं होता है वह खुद ही इस अवसर को बना लेते हैं। जैसे बहरोड़ के बर्डोद कस्बे में हुआ। जहां गोपाल महाराज सेवा संस्थान एवं इनरव्हील क्लब बहरोड़ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक निर्धन परिवार की दो कन्याओ को विवाह में सहयोग के लिए संस्थान द्वारा 5100-5100 रुपये के दो चैक एवं उपहार भेंट किए गये। इनरव्हील क्बल बहरोड़ अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया कि इनरव्हील क्लब एवं गोपाल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को दो निःसहाय बालिकाओं को कन्यादन के रूप में सहयोग किया गया है। जिनके पिता का स्वर्गवास हो चुका है और उनकी माता ने बालिकाओं का पालन-पौषण किया है। इस दौरान दोनाों बालिकाओं को गृहस्थ जीवन में काम आने वाली वस्तुएं, कपड़े, बर्तन, गहने आदि सामान उपलब्ध करवाये गये हैं।

243 असहाय बालिकाओं को कन्यादन में सहयोग कर चुकीं-

इसके साथ ही अध्यक्ष अनुपमा शर्मा ने बताया कि गोपाल सेवा संस्थान एवं इनरव्हील क्लब बहरोड़ के संयुक्त तत्वावधान में अब तक 243 असहाय बालिकाओं को कन्यादन के रूप में सहयोग कर चुके हैं। साथ ही आमजन से आह्वान किया कि और कोई भी हमारे साथ इस मुहिम में साथ देने के लिए जुड़ना चाहे उनका स्वागत है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अनुपमा शर्मा सहित पं प्रेम प्रकाश, रामेश्वर जोशी, ओमल सिंह चैहान, मांगेराम हलवाई, माधोसिंह चैहान, पिंटू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

रानीखेत विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने सुनी जनता की समस्याएं

Neetu Rajbhar

अपडेट-लखनऊ:हथियार लैस बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के सिर में मारी गोली, घटना सीसीटीवी में कैद

Shailendra Singh

3 दिसंबर 2021 का राशिफल: आज के शुभ योग के बीच कैसा बीतेगा आपका दिन, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar