Breaking News featured दुनिया साइन्स-टेक्नोलॉजी हेल्थ

चीन की इस कम्पनी ने अपने कर्मचारियों में ही बांट दिये टीके

वैक्सीन

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का टीका ईजाद करने के लिए जहां पूरी दुनिया ने अपने वैज्ञानिकों को लगाया हुआ है तो वहीं पर रूस ने बाजी मारते हुए सबसे पहला टीका लांच भी कर दिया है और चर्चा यह है कि इस हफ्ते यह टीका आम जनता के लिए मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा।

लेकिन चीन में कोरोनावायरस का टीका बनाने वाली एक कंपनी सिनोवैक बायोटेक (Sinovac Biotech) लिमिटेड ने अपने 90 फीसदी कर्मचारियों और उनके परिवारों आपातकालीन उपयोग कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस वैक्सीन की खुराक दे दी है।

आपको बता दें कि चीन में चल रहे इस टीकाकरण के आंकड़े भी पेश किए गए हैं और इस साल जुलाई में इस टीके को लांच किया जाएगा।  यह ठीक है एक विशेष समूहों के लिए बनाया जा रहा है जिनमें चिकित्सा कर्मचारी, फूड मार्केट और परिवहन सेवा जैसे क्षेत्रों में काम करने वाले लोग शामिल हैं।

सिनोवैक की कोरोना वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल फेज-3 स्टेज में है और इसे आपातकालीन टीकाकरण योजना में शामिल किया गया है। टीका बनाने के बाद तीसरे चरण में इसके प्रयोग के लिए कंपनी ने लगभग ढाई हजार कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्वैच्छिक आधार पर वैक्सीन लगाने की पेशकश की है। कंपनी ने सीईओ ने बताया कि “एक वैक्सीन डेवलपर और निर्माता के रूप में एक नया ऑउटब्रेक हमारे वैक्सीन उत्पादन को सीधे प्रभावित कर सकता है.” इस टीकाकरण कार्यक्रम से एकत्र किए गए आंकड़े वैक्सीन को लेकर सुरक्षा संबंधी कई जानकारियां दे सकते हैं।

 सबसे बड़ी बात यह है कि जिन लोगों को यह टीका लगवाने के लिए ऑफर किया जा रहा है इस टीका को उन्हें लगाने से पहले इसके दुष्परिणामों के बारे में उन्हें बखूबी बताया जाता है किस चरण में क्या इफ़ेक्ट आएगा इसके बारे में भी उन्हें पहले से ही स्पष्ट कर दिया जाता है। टीकाकरण का उद्देश्य वैक्सीन को पूरी तरह से कोरोनावायरस से लड़ने के लिए तैयार करना है।

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद होने वाले साइड इफेक्ट्स में थकान, बुखार और दर्द शामिल हैं। ज्यादातर हल्के लक्षणों वाले वाले लोगों को यह वैक्सीन दी गई। इस कार्यक्रम में पहले 600 प्रतिभागियों को शामिल किया गया। अभी तक किसी भी वैक्सीन ने बड़े पैमाने पर फाइनल परीक्षण यह साबित नहीं किया है कि वह पूरी तरह प्रभावी और सुरक्षित है।

Related posts

भारत-चीन तनाव में आई नरमाई, दोनों देशों के सैनिकों को चरणबद्ध तरीके से हटाने पर बनी सहमति

Trinath Mishra

फतेहपुरः चोरों ने बैंक से लूटे व्यापारी के डेढ़ लाख रुपए, वारदात CCTV कैमरे में कैद

mahesh yadav

पानी की कमी से जूझ रहा बुंदेलखंड इलाका सरकार की प्राथमिकता : डा. चन्द्रमोहन

Rani Naqvi