featured देश

एमसीडी चुनाव में भाजपा की हैट्रिक से चारों खाने चित हुई आप और कांग्रेस

BJP एमसीडी चुनाव में भाजपा की हैट्रिक से चारों खाने चित हुई आप और कांग्रेस

नई दिल्ली। एक आम आदमी को खास बनाकर दिल्ली की सत्ता हाथ में दे चुकी जनता ने जनादेश दे दिया है….इस जनादेश ने ना केवल सियासी पारे को चरम पर पहुंचा दिया है बल्कि केजरीवाल की सत्ता को भी हिलाकर रख दिया है। एमसीडी चुनाव के नतीजो से पहले केजरीवाल ने पूर्ण बहुमत का दावा किया था लेकिन उनके इस दांवे की पोल भाजपा के प्रचंड बहुमत ने खोल दी है। इन चुनावों में भाजपा एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरी है तो वहीं केजरीवाल एंड कंपनी को दूसरे पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। वहीं कांग्रेस तीसरे पायदान पर कुछ ही नंबरों पर सिमटी हुई दिखाई दे रही है।

BJP एमसीडी चुनाव में भाजपा की हैट्रिक से चारों खाने चित हुई आप और कांग्रेस

भाजपा ने पार किया बहुमत का आकड़ा:-

दिल्ली नगर निगम चुनाव पर सभी की आंख सुबह से टक-टकी लगाए टेलीविजन स्क्रीन पर गड़ी थी और एक के बाद एक आते रुझानों ने भाजपा की दावेदारी मजबूत करती गई। 270 वार्डों पर हुए चुनावों में भाजपा के खाते में 181 सीटें तो वहीं आप 46 और कांग्रेस 31 पर ही सिमट गई। अगर तीन अलग -अलग वार्डों की बात करें तो साउथ दिल्ली में भाजपा ने 71, आप ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर जगह बनाई। ईस्ट दिल्ली में भाजपा ने 46, कांग्रेस ने 5 और आप 9 सीटों पर है जबकि उत्तरी दिल्ली में 64 सीटों पर भाजपा, 22 सीटों पर आप और 14 पर कांग्रेस ने दबदबा बनाए हुए है।

bjp एमसीडी चुनाव में भाजपा की हैट्रिक से चारों खाने चित हुई आप और कांग्रेस

चुनाव नतीजों के बाद माकन ने छोड़ा पद:-

हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अजय माकन मीडिया के सामने भारी मन से इस्तीफा दिया। साथ ही चुनाव से जुड़ी कई बातों को सामने रखा। माकन ने कहा कि चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है लेकिन ईवीएम पर जांच आयोग को करानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित और संदीप दीक्षित ने मेरे खिलाफ बयानबाजी की। हालांकि जब इस हार के बारे में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित से हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हार का जिम्मेदार उसका संचालन करने वाला है।

ajay maken1 एमसीडी चुनाव में भाजपा की हैट्रिक से चारों खाने चित हुई आप और कांग्रेस

केजरीवाल के इस्तीफे की हुई मांग तेज:-

दिल्ली नगर नगम चुनावों के नतीजों में चारो खाने चित हुए केजरीवाल की जबरदस्त हार के बाद उनके इस्तीफे की मांग काफी तेज हो गई है। जीत के जश्न में डूबी भाजपा नेता शाजिया इल्मी सहित, प्रदेश पार्टी अध्यक्षल मनोज तिवारी ने केजरीवाल के इस्तीफ की पेशकश की है। वहीं इस्तीफे की बात पर बौखलाए आप नेता आशुतोष का कहना है कि जब बिहार में जबरदस्त हार के बाद नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा नहीं दिया था तो फिर केजरीवाल इस्तीफा क्यों दें?

Shipra एमसीडी चुनाव में भाजपा की हैट्रिक से चारों खाने चित हुई आप और कांग्रेस (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

झगड़ों से परेशान नहीं, चुनाव पर मेरा पूरा ध्यान: अखिलेश यादव

bharatkhabar

कोरोना ही नहीं संचारी रोगों से भी लड़ेगा फतेहपुर, शुरू हुआ अभियान  

Shailendra Singh

वाराणसी: मामूली विवाद में मंदिर के पुजारी को मारी गोली, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh