हेल्थ featured

अगर चाहतें हैं हाइट बढ़ाना तो इन चीजों का करें सेवन, एक महीने में होगा असर

अगर चाहतें हैं हाइट बढ़ाना तो इन चीजों का करें सेवन

नई दिल्ली। आज की जनरैशन में हाइट की समस्या काफी गंभीर समस्या बनती जा रही है। बच्चों की हाइट छोड़ी रहती जा रही है। बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए माता पिता तमाम तरह की दवाईयों का सेवन करते हैं जिसका बच्चों की सेहत पर काफी खराब असर पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जो आपको बच्चें की हाइट भी बढ़ाएगी और आपको कुसी दवाईं का भी सेवन नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं-

अगर चाहतें हैं हाइट बढ़ाना तो इन चीजों का करें सेवन
अगर चाहतें हैं हाइट बढ़ाना तो इन चीजों का करें सेवन

अंडा 
लंबाई बढ़ाई के लिए बच्चों को अंडा खिलाएं। अंडे में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होता है। रोजाना एक अंडा खाने से कुछ ही दिनों में लंबाई बढ़ने लगेगी।

सोयाबीन्स 
सोयाबीन्स भी बच्चे का शारीरिक विकास करने में सहायक है। सोयाबीन्स खाने से बच्चे की हड्डियां और मासपेशियां मजबूत होती है। मगर ध्यान रहे कि बच्चे को रोजाना सोयाबीन्स खिलाने की गलती ना करें।

चिकन
चिकन में प्रोटीन और विटामिन्स भरपूर मात्रा पाई जाती है। बच्चे को चिकन खिलाने से उनकी हड्डियों का विकास होने लगेगा। बच्चे की लंबाई बढ़ाने के लिए चिकन को उनकी डाइट में जरूर शामिल करें।

दूध 
दूध में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है। रोजाना रात को सोने से पहले बच्चे को एक गिलास दूध पीलाने से उनकी हड्डियां मजबूत होती है। दूध का हड्डियों का विकास करने के साथ ही बच्चों की लंबाई बढ़ाने में सहायक है।

पालक
पालक में आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। नियमित रूप से पालक खाने से बच्चे की हाइट बढ़ने लगेगी। अगर बच्चा पालक की सब्जी खाने से मना करता है तो उसको सैंडविच या दाल में डालकर खिलाएं। अगर आप अपने बच्चों को इन चीजों का सेवन करातें हैं तो आप देखेंगे कि आपकी बच्चों की हाइट में एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें:-

 प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल का ऐसे करें सेवन, हेल्थ के लिए होगा अच्छा

अचार को बनाएं सुपरहेल्थी फूड, खाने से पहले अपनाएं ये तरीके

Related posts

‘मेरी यात्रा, अटल यात्रा’ कार्यक्रम: सीएम योगी ने कहा- अटलजी ने देश को दी राजनीतिक स्थिरता

Shailendra Singh

पूरे मंत्रिमंडल के साथ ‘द केरल स्टोरी’ देखेंगे सीएम, UP में फिल्म को टैक्स फ्री भी करेंगे CM YOGI

Rahul

राजस्थान सरकार की बढ़ी मुश्किलें, गुर्जर समाज का आंदोलन

mohini kushwaha