featured देश बिज़नेस यूपी राज्य

इन राज्यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, तो इन राज्यों ने किया मना

एक दिन की राहत के बाद आज फिर बढे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 20 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली :  लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर गुरुवार को केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करके राहत दी है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर कटौती करने का ऐलान किया है। केंद्र की घोषणा के बाद कुछ राज्यों ने भी अपने यहां तेल पर ढाई रुपये वैट कम कर दिया। राज्य सरकारों के इस फैसले से लोगों को पेट्रोल-डीजल पर 5 रुपये लीटर तक की राहत मिली है।

petrol इन राज्यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, तो इन राज्यों ने किया मना

अरुण जेटली ने ऐलान किया था

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्युटी घटाएगी, इसके अलावा तेल कंपनियां इनपर 1 रुपये कम करेंगी। इस तरह कुल मिलाकर पेट्रोल और डीजल 2.50 रुपये सस्ते हो जाएंगे।

भाजपा शासित कई राज्यों ने घटाए दाम

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और असम सरकार ने भी ने भी तेल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती की है, इसके बाद वहां लोगों को अब पांच रुपये कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल मिलेगा। इन राज्यों के बाद अन्य कई राज्य भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने पर विचार कर रहे हैं।

दाम में कटौती करने से किया इनकार

कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करने से इनकार कर दिया है। इस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हमने पिछले महीने ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए की कटौती की थी, हमने यह केंद्र के करने से पहले ही कर दिया था।

वित्त मंत्री ने दाम घटाने का किया था अनुरोध

वित्त मंत्री जेटली ने राज्य सरकारों से भी कीमत घटाने का अनुरोध किया : यदि राज्य भी इतनी ही कटौती करें, तो दामों में पांच रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। गुरुवार को भी इनके दामों में क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ये भी पढें-

जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल-डीजल पांच रुपये हुआ सस्ता,राज्य सरकार ने घटाया ढाई रुपये

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाई,दिल्ली में 2 रुपये 10 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल

सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को जारी अधिसूचना में बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 15 पैसे और 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाये गए हैं। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल अब 84 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। यह दोनों का सर्वकालिक उच्च स्तर है।

Related posts

बड़ी खबर: यूपी सरकार अगस्त में बुला सकती है विधानमंडल सत्र

Shailendra Singh

यूपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट के खतरे की आशंका, नागपुर से लखनऊ पहुंचा यात्री निकला कोरोना संक्रमित

Shailendra Singh

बलियाः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

Shailendra Singh