दुनिया

चुनाव जीतने के लिए थेरेसा मे ने लिया हिंदी गाने का सहारा

THERESA चुनाव जीतने के लिए थेरेसा मे ने लिया हिंदी गाने का सहारा

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे फिर से चुनाव जीतने की तैयारी कर रही हैं। दरासल ब्रिटेन में 8 जून को जनरल इलेक्शन हैं। जिसके लिए थेरेसा जोरदार तैयारी कर रही हैं। इस तैयारी में थेरेसा चुनावी नारों में हिंदी गाने को भी शामिल किया है। थेरेसा मे के चुनाव कैंपेन के लिए हिंदी गाना बनाया गया है जिसका टाइटल है ‘थेरेसा का साथ’। थेरेसा ने ब्रेक्जिट के बाद प्रधानमंत्री पद संभाला और अब दोबारा मैदान में हैं। थेरेसा ने एक गाने का वीडियो भी बनवाया है।

THERESA चुनाव जीतने के लिए थेरेसा मे ने लिया हिंदी गाने का सहारा
दरअसल वहां 16 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं जिन्हें रिझाने के लिए थेरेसा मे का चुनाव प्रचार हिंदी गाने से किया जा रहा है। अभी सत्ता पर काबिज कंजरवेटिव पार्टी के लिए इस गाने को एक भारतीय मूल के कारोबारी रंजीत बख्शी ने प्रॉड्यूस किया है। बख्शी ‘कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया’ के साझा मुखिया हैं। पंडित दिनेश ने इस गाने को लिखा और कंपोज किया है जबकि ब्रिटिश इंडियन आर्टिस्ट नवीन कुंद्रा, राजा कसफ, केतन कंसरा, उर्मी चक्रवर्ती और रुबैय्यत जहां ने इस गाने को गाया है।

बता दें कि गाने के वीडियो में थेरेसा के भारत लगाव को दिखाया गया है। इसके लिए ब्रिटिश पीएम की उन तस्वीरों को यूज किया गया, जिसमें उन्होंने भारतीय परिधान पहने हैं,या फिर वो मंजर जब भारत से जुड़े किसी जगह या परंपरा में दिलचस्पी दिखा रही हैं।इसके लिए थेरेसा की नवंबर 2016 की भारत यात्रा के फुटेज भी यूज किए गए हैं।

वीडियो के लिए यहां क्लिक करें

Related posts

विवाद: पाकिस्तान ने तालिबान को भेजी मदद, लेकिन ट्रक से हटाया पाकिस्तानी झंडा, कार्रवाई शुरू

Rahul

नागालैंड में हुई आतंकी मुठभेड़ में तीन उग्रवादी ढेर, एक सैनिक भी शहीद

Rani Naqvi

कश्मीर हमारा मामला है, अमेरिका-चीन अपना काम करें- CM महबूबा मुफ्ती

Pradeep sharma