Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

पर्यटन मंत्री सतपाल महराज के निर्देशन में देवभूमि में रही योगा की धूम

satpal maharaj 3 पर्यटन मंत्री सतपाल महराज के निर्देशन में देवभूमि में रही योगा की धूम

क्या कहा सीएम रावत ने ट्वीट में
इस दौरान सीएम त्रिवेंद रावत ने ट्वीट कर लोगों को योग के लिए आमंत्रित भी किया। उन्होने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आप सभी को बधाई व शुभकामनाएं-आसपास हो रहे कार्यक्रमों में भाग लें और अपनों को प्रेरित करें। सीएम रावत ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील है कि योग’ को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें। ‘योग’ भारतीय सभ्यता, संस्कृति तथा जीवन शैली का एक अभिन्न अंग है और आज समूचा विश्व योग को अपनाने की दिशा में अग्रसर है।

satpal maharaj पर्यटन मंत्री सतपाल महराज के निर्देशन में देवभूमि में रही योगा की धूम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्थक प्रयासों से योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना हम सब के लिए गर्व की बात है। हमें संकल्प लेना होगा कि प्रत्येक दिन योग के लिए समय अवश्य निकालकर एक बेहतर दुनिया के निर्माण में अपनी भूमिका निभायें । ‘योग’ शारीरिक,मानसिक औरआध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देने के साथ ही स्वस्थ जीवन जीने हेतु प्रेरित करता है। साथ ही नित्य प्रति योग करने से हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे सहज जीवन जीने की शक्ति मिलती है। पुनः आग्रह करता हूँ कि योग के लिए समय अवश्य निकालें; और एक स्वस्थ उत्तराखंड, सशक्त भारत एवं बेहतर दुनिया का निर्माण करें।

देवभूमि उत्तराखंड है योग क्रांति का जनक
भारत में योग की शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हुई है और योग की शुरुआत करने वाले बाबा रामदेव ने योग को बढ़ावा देते हुए योग शिक्षा को पूरे भारत में फैला दिया है। योग को लेकर लोग जागरुक हो गये है और योग दिवस की तैयारी के लिए योग के नए –नए योगासन भी सीख रहे है। देवभूमि उत्तराखंड योग का गढ़ यहीं से योग की उत्तपत्ति हुई ,और बाबा रामदेव ने इसे पूरे विश्व में प्रसिद्ध किया है।सूब के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कल वाक फॉर योगा की शुरुआत करेंगे जिसमें सभी विभाग के मंत्री भाग लेंगे। भारत में लोगों को योग के प्रति जागरुक करने वाले बाबा रामदेव है जो की भारत के हर क्षेत्र में अब तक योग शिविर लगा कर लोगों को योग के अलग-अलग योगासन सिखाते है,बाबा रामदेव को भारत के लोगों समेत कई और अन्य देशों के लोग भी बाबा रामदेव से योगासन सीखने के लिए भारत उनके शिविरों में पहुंचते है।

satpal maharaj 2 पर्यटन मंत्री सतपाल महराज के निर्देशन में देवभूमि में रही योगा की धूम

बाबा रामदेव समय-समय पर योग शिविरों का आयोजन करते रहते हैं। अपने योग शिविरों के माध्यम से बाबा रामदेव भारतीय संस्कृति और योग के महत्व को विदेशों में भी जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ की स्थापना की। ब्रिटेन, अमेरिका, नेपाल, कनाडा और मारीशस में भी पतंजलि योगपीठ की दो शाखाएं है ।

Piyush Shukla पर्यटन मंत्री सतपाल महराज के निर्देशन में देवभूमि में रही योगा की धूमअजस्र पीयूष

Related posts

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 216919, 260 लोगों की मौत

Rani Naqvi

28 जून को छावनी में बदल जाएगा चारबाग स्टेशन, होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Aditya Mishra

योगी जी, जान रहेगी तो फिर करा लेंगे चुनाव, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की ये मांग  

Aditya Mishra