featured उत्तराखंड

मजदूरों की घर वापसी के लिए त्रिवेंद्र रावत सरकार ने मांगी रेलवे से मदद

CM ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई छात्र की मौत पर शोक व्यक्त किया

देहरादून: लॉकडाउन की वजह से काम ना मिलने के चलते  हजारों प्रवासी मजदूर आज ट्रेन से उत्तराखंड पहुंचे हैं। वहीं अन्य मजदूरों की घर वापसी के लिए त्रिवेंद्र रावत सरकार ने रेलवे से मदद मांगी है। उन्होंने रेलवे के खाते में राशि जमा कराने के साथ अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

सचिव परिवहन शैलेश बगोली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि  प्रवासियों को लेकर अब तक 2 ट्रेनें राज्य में पहुंच चुकी हैं।  स्पेशल ट्रेन श्रमिक एक्सप्रेस के जरिए महाराष्ट्र के पुणे से 1200 प्रवासी हरिद्वार पहुंचे हैं। सभी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनके गृह जनपद भेजा जाएगा। 20 डॉक्टरों की टीम प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है।

https://www.bharatkhabar.com/thermal-screening-of-people-doing-health-team-at-bilauna-bus-station/

बता दें कि शैलेश बगोली ने बताया कि कल बेंगलुरु से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन आएगी। धीरे-धीरे व्यवस्था के हिसाब से लोगों को  राज्य में वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने रेलवे के खाते में 1 करोड़ रुपये जमा करवाए हैं, साथ ही अलग-अलग स्थानों से लोगों को लाने के लिए 10 और ट्रेनें मांगी हैं।

सचिव परिवहन के मुताबिक,  उत्तराखंड वापस लौटने के लिए अभी तक 1 लाख 98 हज़ार लोगों ने पंजीकरण किया है, जिनमें से 51 ,394 लोग वापस आ चुके हैं। वहीं राज्य से बाहर जाने वाले 29 हजार 972 लोगों ने आवेदन किया है जिसमें से  9 हजार 970 लोग वापस जा चुके हैं।

Related posts

 छात्र नेता उमर खालिद पर हमला करने के मामले में दो लोग हुए गिरफ्तार

mahesh yadav

कोरोना मरीजों में चिप लगाकर उनके दिमाग को कैसे कंट्रोल कर रहे यहूदी?

Mamta Gautam

दहशत में ड्रैगन, चीनी प्रवक्ता बोली- हमने एक इंच कब्जा नहीं किया

Trinath Mishra