featured Breaking News देश

हंगामे के बीच लोकसभा में आयकर संशोधन बिल पास

Loksabha 1 हंगामे के बीच लोकसभा में आयकर संशोधन बिल पास

नई दिल्ली। लोकसभा में भारी हंगामे के बीच आयकर संशोधन बिल पास हो गया है। बिल पास होने के बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस हंगामे के चलते बिल पर चर्चा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष चर्चा नही चाहता है।

loksabha

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अघोषित आय या निवेश या बैंकों में जमा नकदी पर 60 फीसदी कर लगाने को लेकर आयकर नियमों में संशोधन के लिए सोमवार को लोकसभा में एक विधेयक पेश किया था।

कराधान कानून (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2016 के तहत घोषणाकर्ता को 60 फीसदी कर चुकाने के बाद कर का 25 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज (आय का 15 फीसदी) चुकाना होगा, जिसका अर्थ है कि कुल लगभग 75 फीसदी कर चुकाना होगा।

बिल में ये है खास:-

  • संशोधित कानून कर मूल्यांकन अधिकारी को कुल कर का 10 फीसदी तक अधिक जुर्माना लगाने की शक्ति प्रदान करता है।
  • इस प्रकार अघोषित आय पर कुल कर 82.5 फीसदी (75 फीसदी तथा इस राशि का 10 फीसदी) तक पहुंच जाता है।
  • इस राशि पर किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
  • इस योजना की अवधि की घोषणा बाद में होगी। घोषणाकर्ता को किसी भी कानून से सुरक्षा मिलेगी।
  • 25 फीसदी राशि चार वर्षो तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना में लॉक रहेगी।
  • यह राशि सिंचाई, हाउसिंग, शौचालय, अवसंरचना, प्राथमिक शिक्षा, प्राथमिक स्वास्थ्य तथ आजीविका के लिए प्रस्तावित है।

 

 

Related posts

Russia-Ukraine War: पुतिन ने यूक्रेन पर लगाए आरोप, यूक्रेनी सेना ने 3 हजार भारतीयों समेत कई विदेशियों को बनाया बंधक

Rahul

Aaj Ka Rashifal: 15 जुलाई को इन राशियों के व्यवसाय में होगी वृद्धि, जानें आज का राशिफल

Rahul

यूपी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को लेकर नवनीत सहगल ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh