featured यूपी राज्य

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा थापरनगर में सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य ने मत्था टेका, लंगर के लिए राशन सामग्री अरदास की

सोफिया.jpg2 गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा थापरनगर में सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य ने मत्था टेका, लंगर के लिए राशन सामग्री अरदास की

मेरठ। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा थापरनगर में सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य ने मत्था टेका। उन्होंने गुरुद्वारा लंगर के लिए राशन सामग्री अरदास की। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान रणजीत सिंह नंदा, ब्लॉसम्स स्कूल के चेयरमैन अविनाश सिंह और प्रमुख समाजसेवी सरबजीत सिंह कपूर ने सरोपा भेंटकर सम्मानित किया। सभा की ओर आयोजित लंगर में रोजाना 1500 लोग भोजन कर रहे हैं। साथ ही गुरुद्वारा समिति थाना व अस्पताल से फोन आने पर उन्हें भी भोजन उपलब्ध करा रही है। 

वहीं, वेस्ट एंड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में गुरुनानक देव रसोई से 14वें दिन भी चावल व छोले के एक हजार पैकेट तैयार कर वितरित किए गए। देवेंद्र जीत सिंह सेठी, इंद्रजीत सिंह, कर्मेंद्र सिंह, मनजीत सिंह व गुरविदंर सिंह आदि शामिल रहे। उधर, प्रजापति महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति के नेतृत्व में गंगानगर में भोजन के 2200 पैकेट वितरित किए गए। न्यू मीनाक्षीपुरम आजादनगर में मोदी रसोई से कढ़ी चावल का वितरण हुआ। महानगर अध्यक्ष वीनस शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता मौजूद रहे। बच्चों को शारीरिक दूरी के नियम से कराया अवगत

सोफिया गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा थापरनगर में सोफिया ग‌र्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य ने मत्था टेका, लंगर के लिए राशन सामग्री अरदास की

मेरठ : बीएसएनएल पेंशनर्स अरुण शर्मा व ओपी मीना पिछले 21 दिनों से झुग्गी झोपड़ी व जरूरतमंदों को भोजन बांट रहे हैं। उन्होंने बच्चों को शारीरिक दूरी के नियम की जानकारी दी। गुरुवार को बच्चों को दूध, ब्रेड, संतरे व केले का वितरण किया। प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 30 हजार रुपये दिए

मेरठ : विक्टोरिया गार्डन रेजीडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 30 हजार रुपये की धनराशि दी है। मंत्री वीपी शर्मा, अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, उपाध्यक्ष डीडी शर्मा, सचिव वेदप्रकाश, सह सचिव नवनीत तायल व कोषाध्यक्ष अचल त्यागी का योगदान रहा। चिन्मय मिशन ने दिए 2.61 लाख

मेरठ : चिन्मय मिशन ने मेरठ के साधकों की ओर से सामूहिक सहायता करते हुए 2.6 लाख रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की है। इसमें सत्यवीर त्यागी, कृष्ण अवतार रस्तोगी, नीलम रस्तोगी, एमएल अग्रवाल, अर्चना सिंह व राजेंद्र अग्रवाल आदि शामिल हैं।

6

Related posts

India Corona Case Update: बीते 24 घंटे में देश में 1,690 नए मरीज कोरोना से हुए संक्रमित, एक्टिव केसों हुए 19,613

Rahul

इंदौर केंद्रीय जेल पहुंचे इन्दौर न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल, जेल में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

Rani Naqvi

5 जनवरी 2022 का पंचांग: गौरी गणेश की पूजा से मिटेंगे सारे कष्ट, जानें आज का शुभकाल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar