featured राजस्थान

राजस्थान में शुक्रवार को 38 नए पॉजिटिव केस सामने आए,  पॉजिटिव लोगों में एक महिला कांस्टेबल भी शामिल

राजस्थान 5 राजस्थान में शुक्रवार को 38 नए पॉजिटिव केस सामने आए,  पॉजिटिव लोगों में एक महिला कांस्टेबल भी शामिल

जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार को 38 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जोधपुर में 18 (एक ईरान से आया), टोंक में छह, जयपुर में पांच, कोटा में चार, नागौर में दो, झुंझुनू, अजमेर और झालावाड़ में एक-एक मरीज मिला। नागौर में पॉजिटिव मिले दो लोगों में एक महिला कांस्टेबल है। वहीं, दूसरी मुंबई से आई थी। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1169 पर पहुंच गई है। वहीं, गुरुवार रात को जोधपुर में एक 56 साल के संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। उसे हार्ट से जुड़ी कोई बीमारी थी। राज्य में अब तक संक्रमण से 14 लोगों की जान जा चुकी है।

उधर, लॉकडाउन की वजह से अजमेर के दरगाह क्षेत्र में फंसे जायरीन में से एक महिला की गुरुवार को मौत हो गई। परिजन शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले गए। लेकिन, सुपुर्द-ए-खाक से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कहा कि महिला को संक्रमण की आशंका है, इसलिए शव की मेडिकल जांच कराई जाएगी। इसके बाद शव को अस्पताल में रखवाया गया है, जहां सैंपल लिए गए। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गहलोत: जो मजदूर यहां रुके हैं, उन्हें काम मिलेगा 

मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने कहा कि मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत 20 अप्रैल से औद्योगिक इकाइयां शुरू होंगी। इससे प्रवासी मजदूर जो अभी यहीं रुके हुए हैं उन्हें काम मिलेगा। उन्होंने बताया कि आर्थिक सलाहकार अरविन्द मायाराम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने आर्थिक क्षेत्र के कई विशेषज्ञों से चर्चा के बाद रिपोर्ट तैयार की है। उस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाएगी। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में जहां संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सीमित आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएंगी। 

Related posts

मृत्यु तो निश्चित है, अभी चलता रहेगा कुंभ… जानिए कोरोना को लेकर क्या बोले संत

Aditya Mishra

राजे की तबियत बिगड़ी तो जागा स्वास्थ्य महकमा

piyush shukla

अटकलों का रविवार: सबकी जुबान पर एक ही सवाल, बंद लिफाफे में क्या था, जो राधा मोहन सिंह ने राज्यपाल को सौंपा?

Pradeep Tiwari