Breaking News दुनिया

फिलीपींस में आए तूफान में मरने वालों की संख्या पहुंची 90 के पार

d96f9001955342c1df743fd1992a0d03 फिलीपींस में आए तूफान में मरने वालों की संख्या पहुंची 90 के पार
मनीला। दक्षिण फिलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफान में मरने वालों की संख्य 90 हो गई है। तूफान के कारण यहां मिट्टी धंसने के कारण पूरा एक गांव तबाह हो गया और आस पास के गांव इसके चपेट में आ गया। पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिंडानो द्वीप के तुबोद नगर में 19 लोगों के मरने की खबरें सामने आई है जहां उष्टाकटिबंधीय तूफान टेंबिन के कारण आई भीषण बाढ़ और मिट्टी धंसने के कारण पूरे एक गांव का वजूद ही खत्म हो गया। तुबोद के पुलिस अधिकारी गैर परामी ने फोन पर बताया कि नदी में उफान आने से पूरा का पूरा गांव  धस गया। उन्होंने बताया कि तुबोद के पास दलामा गांव में शवों की बरामदगी के लिए पुलिस , सौनिकों और स्वयंसेवियों ने फावड़े की मदद से मिट्टी और मलबा हटाने का प्रयास किया।d96f9001955342c1df743fd1992a0d03 फिलीपींस में आए तूफान में मरने वालों की संख्या पहुंची 90 के पार
सिविल रक्षा अधिकारी सरीपदगा पाकासुम ने बताया कि बाढ़ के कारण चट्टानें नीचे गिरीं जिससे पियागापो में करीब 40 घर उजड़ गए जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमने बचावकर्मी वहां भेजे हैं, लेकिन चट्टानों के कारण उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिल पा रही है।  फिलीपींस को औसतन हर साल 20 बड़े तूफानों का सामना करना पड़ता है लेकिन 2 करोड़ लोगों की जनसंख्या वाला मिंदानो इन तूफानों से बमुश्किल ही प्रभावित होता है।
पाकासुम ने बताया कि लनाओ डेल सर प्रांत में बाढ़ के कारण 8 अन्य लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुकिदनोन और जामबोआंगा सिबुगे प्रांतों के तीन-तीन लोग भूस्खलन के कारण मारे गए और इलिगान शहर में भी एक की मौत की खबर सामने आई है।  उन्होंने बताया कि 4लोग लापता हैं और 12,000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। टेंबिन से एक हफ्ते पहले ही उष्णकटिबंधीय तूफान काई टक ने मध्य फिलीपीन में भयंकर तबाही मचाई थी जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई थी और 24 लोग लापता हो गए थे।

Related posts

निर्जला एकादशी व्रत रखने से बनेंगे सभी बिगड़े काम, जानिए क्या है महत्व

Aditya Mishra

पहलगाम में भारतीय सेना ने किया एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर

kumari ashu

अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉलर पूनम चौहान की डेंगू से मौत

shipra saxena