featured देश राज्य

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गगन धवन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

money laundering case

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद कारोबारी गगन धवन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। एडिशनल सेशन जज सिद्धार्थ शर्मा ने ईडी के आरोप पत्र पर संज्ञान ले लिया है। मामले पर अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी।

money laundering case
money laundering case

बता दें कि धवन पर पांच हजार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। यह मामला गुजरात की एक फार्मा कंपनी तथा कुछ अन्य हवाला सौदों से संबंधित है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने एक नवम्बर को गगन धवन को मनी लॉन्ड्रिंग कानून (पीएमएलए) की धाराओं में गिरफ्तार किया था।

वहीं पटियाला कोर्ट द्वारा ईडी को हिरासत में देने से इनकार करने के बाद ईडी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद पिछले 13 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट ने धवन को ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। बाद में 15 नवम्बर को पटियाला कोर्ट ने धवन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार की कार पर अंडे फेंके

bharatkhabar

सपना चौधरी का ब्राइ़डल स्वैग, खूब हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

mohini kushwaha

किम जोंग उन से मिलने के लिए उत्सुक हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

mahesh yadav