देश

विदेश में मुसीबत में हैं तो भारतीय मिशन को ट्वीट करें: सुषमा

Sushma Swaraj विदेश में मुसीबत में हैं तो भारतीय मिशन को ट्वीट करें: सुषमा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि विदेश में मुसीबत में फंसे लोग संबंधित भारतीय मिशन को एक ट्वीट करें और उन्हें भी टैग करें ताकि वह व्यक्तिगत तौर पर शिकायत निवारण पर निगरानी रख सकें।

Sushma Swaraj विदेश में मुसीबत में हैं तो भारतीय मिशन को ट्वीट करें: सुषमा

 

सुषमा ने ट्वीट किया, कृपया अपनी परेशानी संबंधित भारतीय राजदूत, प्राधिकारी को ट्वीट करें और इसे एट सुषमा स्वराज पर टैग कर दें। यह आपात स्थिति में समय बचाएगा। उन्होंने कहा, मैं आपके ट्वीट पर व्यक्तिगत तौर पर उनकी प्रतिक्रिया की निगरानी कर सकूंगी। आपात स्थिति के मामले में कृपया हैशटैग एसओएस का जिक्र करें। सुषमा ने अपनी टाइमलाइन पर भारतीय मिशनों के हैंडलों की सूची को भी साझा किया।

Related posts

विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने राजस्थान जाएंगे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत

rituraj

भीम आर्मी चीफ को पुलिस हैदराबाद में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन से पहले दिल्ली भेज रही है

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश : CAA और NRC का फायदा बताने गए थे BJP नेता, स्थानीय लोगों ने की पिटाई

Trinath Mishra