Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान की दरगाह में हुए विस्फोट से 43 लोगों की मौत, 100 घायल

The blast killed 43 people in Pakistans shrine 100 injured पाकिस्तान की दरगाह में हुए विस्फोट से 43 लोगों की मौत, 100 घायल

क्वेटा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सूफी शाह नूरानी की दरगाह में शनिवार को हुए विस्फोट में 43 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग घायल हो गए। यह विस्फोट बलूचिस्तान के लासबेला जिले में शाह नूरानी की दरगाह पर हुआ। जिस यह विस्फोट हुआ, उस वक्त दरगाह में ‘धमाल’ (एक प्रकार का नृत्य) चल रहा था।

the-blast-killed-43-people-in-pakistans-shrine-100-injured

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह हमला धर्म से विमुख लोगों को निशाना बनाकर किया गया है। मृतक की पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है।बलूचिस्तान प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अनवर उल-हक काकर ने कहा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी हैं।काकर ने कहा कि यह दरगाह पहाड़ी क्षेत्र पर स्थित है इसलिए यहां से घायलों को अस्पताल ले जाना बहुत ही पेचीदा कार्य है। उन्होंने कहा कि दरगाह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे।

Related posts

बाढ़ में डूब राजस्थान, बारिश की तबाही आपके होश उड़ा देगी..

Rozy Ali

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1.25 लाख के पार पहुंचे, मरने वालों की संख्या हुई 3720

Rani Naqvi

15 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल का समय

Nitin Gupta