featured देश

बाढ़ में डूब राजस्थान, बारिश की तबाही आपके होश उड़ा देगी..

mumbai raining heavily बाढ़ में डूब राजस्थान, बारिश की तबाही आपके होश उड़ा देगी..

देश के कई हिस्सों से बाढ़ की खबरें आ रही हैं। बिहार और असम में मची तबाही से तो हर कोई वाकिफ होगा लेकिन अब राजस्थान में भी बारिश और बाढ़ का कहर टूट पड़ा है। राजस्थान में हुई बारिश ने कई इलाकों को जद में ले लिया है।

delhi rain बाढ़ में डूब राजस्थान, बारिश की तबाही आपके होश उड़ा देगी..
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है। जोरदार बारिश से शहरभर की सड़कें पानी में डूब गई, कई कॉलोनियों व निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद में रेड अलर्ट जारी किया गया है।जयपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहरभर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश के 20 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घटों में जयपुर में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अजमेर से एनडीआरएफ की टीमों को जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।

जयपुर के रामगंज और जौहरी बाजार में हालात बिगड़ने लगे हैं। चारदीवारी में तीन घंटों में बाढ़ के हालात बन गए हैं।घरों में करीब 3 फीट तक पानी भर गया है। रामगढ मोड़ दिल्ली रोड पर बारिश के चलते चटान गिर गई है, जिसके बाद प्रशासन ने रास्ता बंद कर दिया है। गलताजी में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं। आपदा टीम मौके पर पहुंच रही हैं। सिविल डिफेंस की करीब 13 टीमें अलग अलग स्थानों पर पहुंची हैं।

https://www.bharatkhabar.com/hearing-in-the-sc-for-the-final-examination-of-the-universities/
बाढ़ से ग्रसित इलाकों में राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। लेकिन लगातार होती बारिश ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है।

Related posts

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा सीक्रेट सर्विस में कोरोना विस्फोट, 130 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

Samar Khan

बस का टायर फटने से बड़ा हादसा, 5 की मौत 40 से ज्यादा घायल

mahesh yadav

लखनऊ: विवेक हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी संदीप को मिली जमानत

Ankit Tripathi