राज्य उत्तराखंड

50 साल से ऊपर की महिलाओं के तबादले पर लगे रोक: ठाकुर प्रह्लाद

women transfer uttrakhand

देहरादून। पचास साल से ऊपर की महिलाओं के तबादले ना किए जाएं। तबादला एक्ट में महिलाओं के लिए छूट की उम्र सीमा 55 साल से घटाकर 50 साल की जाए। राज्य संयुक्त कर्मचारी बैठक ने बीते शनिवार को सरकार से ये मांग की। बीते शनिवार को परिषद की विकास भवन में हुई बैठक में कहा गया कि ट्रांसफर एक्ट का कड़ाई से पालन कराया जाए। लेकिन इस बात पर भी खेद जताया गया कि सरकार और कर्मचारियों के बीच हुए समझौते के अनुसार महिलाओं के लिए छूट की उम्र पचास साल की गई थी।

women transfer uttrakhand
women transfer uttrakhand

बता दें कि लेकिन एक्ट में इसे भी पुरुषों की तरह 55 साल कर दिया गया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रह्लाद सिंह ने कहा कि इसे लेकर सरकार से वार्ता की जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता गुड्डी मटूडा, प्रदेश महामंत्री प्रदीप कोहली, नंद किशोर, शिक्त प्रसाद भट्ट, अरुण पांडे, चौधरी ओमवरी सिंह, आरपी ममगाई, पीएल बडोनी, प्रेमकुमार, बीएस रावत और भानु प्रताप आदि मौजूद थे। बैठक में ये भी विचार रखा गया कि केंसर, हार्ट, एड्स, किडनी रोग, टीवी, क्रोनिक आर्थराइटिस, स्लिप डिस्क, अस्थमा, लीवर संक्रमण, गंभीर गाइनिक बीमारियां और दिव्यांगों को ट्रांसफर एक्ट में सुविधानुसार छूट दी जाए।

Related posts

राम जन्मभूमि के पक्षकार से मिले श्री श्री, बोले भव्य राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा

Breaking News

ओवैसी ने आरएसएस प्रमुख और बीजेपी पर साधा निशाना कहा- हम कोई बच्चें नहीं जो हमें गुमराह कर देंगे

Trinath Mishra

देहरादून में नवरात्र के छठे दिन भक्तों ने की मां कात्यायनी की पूजा

mohini kushwaha