Breaking News featured देश राज्य

कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमा, शाह का दावा, बीजेपी जीतेगी 130 सीट

Dc1VSHSU0AErAeQ कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमा, शाह का दावा, बीजेपी जीतेगी 130 सीट

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार आज थम चुका है। आखिरी दिन कांग्रेस-बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत कर्नाटक चुनाव में झोंक दी है। जहां दोपहर मे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा वहीं अब से कुछ ही देर पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। बीजेपी अध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विपक्ष को  घेरा और कांग्रेस की हार का दावा किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और हम 130 से ज्यादा सीटे जीतेंगे।

शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश में 1 लाख तक के सभी लोन माफ कर दिए जाएंगे और सभी घोटालों की जांच होगी। राहुल गांधी की टिप्पणी पर पूछे जाने पर शाह ने कहा कि मैं ऐसे सवाल का जवाब देना मुनासिब नहीं समझता। राहुल गांधी की बातों का बस आनंद ले। बीजेपी अध्यक्ष बोले कि हमने लगभग 24 लाख लोगों से जनसंवाद करने के बाद अपना घोषणा पत्र तैयार किया है, जिसके आधार पर अगले पांच साल कर्नाटक में बीजेपी की सराकर बनने पर हम काम करेंगे। Dc1VSHSU0AErAeQ कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमा, शाह का दावा, बीजेपी जीतेगी 130 सीट

उन्‍होंने कहा कि हमारी और कांग्रेस की विचारधारा में बहुत बड़ा अंतर हैं, हम चुनाव हार सकते हैं परन्तु किसी भी दशा में देशद्रोहियों का सहारा नहीं लेंगे। मैं कर्नाटक की जनता से आग्रह करूंगा कि वे हमें एक मौका दें ताकि हम राज्‍य की बेहतरी के लिए काम कर सकें। शाह ने कहा कि कांग्रेस हताश है इसलिए वो किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना चाह रही है और इसके लिए कई हथकंड़े अपना रही है। कांग्रेस आलोकतांत्रिक तरीके पर भी उतर आई है।

राजराजेश्‍वरनगर में फर्जी वोटर कार्ड मिले और जब सच्‍चाई सामने आई तो भाजपा के सिर पर आरोप मढ़ दिया।उन्‍होंने कहा कि बीजेपी का पूरा परिवार चुनाव प्रचार में लगा है और अब यह समाप्‍त होने को है। पिछले पांच सालों में सिद्दारमैया सरकार ने स्‍वतंत्रता के बाद सर्वाधिक असफल सरकार का उदाहरण सामने रखा है। हमने बादामी में अपने ऐतिहासिक रोडशो के साथ चुनावी अभियान समाप्‍त किया है। चामुंडेश्‍वरी और बादामी से सिद्दारमैया हार जाएंगे। सरकार के खिलाफ जनता में गुस्‍सा है।

Related posts

रीलीज होने से पहले विवादों में घिरी ऋचा चड्ढा की ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ फिल्म, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

सरताज ने अलापा कश्मीर राग, कहा ब्रिक्स देशों को भटका रहें हैं पीएम मोदी

shipra saxena

जेट एयरवेज के बंद होने के बाद कर्मचारियों पर आर्थिक संकट, ट्विटर के जरिए नौकरी का ऑफर

bharatkhabar