September 25, 2023 1:03 pm
Breaking News featured बिज़नेस

जेट एयरवेज के बंद होने के बाद कर्मचारियों पर आर्थिक संकट, ट्विटर के जरिए नौकरी का ऑफर

Jet airways जेट एयरवेज के बंद होने के बाद कर्मचारियों पर आर्थिक संकट, ट्विटर के जरिए नौकरी का ऑफर

एजेंसी, चेन्नै। आर्थिक तंगी से जूझ रहे जेट एयरवेज के कर्मचारियों के लिए अब सोशल मीडिया सहारा बन रहा है। कई छोटे और बड़े कारोबारी ट्विटर के जरिए इन्हें जॉब ऑफर कर रहे हैं। जेट एयरवेज का परिचालन ठप हो जान के बाद इसके 22 हजार कर्मचारी रोजगार संकट का सामना कर रहे हैं। स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने 100 पायलट, 200 से ज्यादा केबिन क्रू और 200 से ज्यादा टेक्निकल-एयरपोर्ट स्टाफ को जॉब ऑफर किया है।
इस बीच एक पब्लिशिंग कंपनी के मालिक (@ksmkkbookscom) ने कस्टमर सपॉर्ट फंक्शंस के लिए जेट के दो कर्मचारियों को नौकरी दी है। इसके अलावा पीआर फर्म और मॉडलिंग एजेंसी ने भी इन्हें जॉब ऑफर की है। सिंह ने कहा, ‘हम जैसे विस्तार और वृद्धि कर रहे हैं, हम उन्हें पहली प्राथमिकता दे रहे हैं, जिन्होंने जेट एयरवेज के दुर्भाग्यवश बंद होने अपनी नौकरी गंवाई है।’
जेट के डूबने से जॉब मार्केट को उच्च गुणवत्ता वाले कैंडिडेट्स उपलब्ध हुए हैं। ऑनलाइन बुक स्टोर केके बुक्स के मालिक के श्रीनिवासमूर्ति ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से कहा, ‘जेट एयरवेज की शुरुआत के बाद से ही मैं इसमें अक्सर यात्रा करता रहा हूं। मैं कंपनी के कस्टमर रिलेशंस टीम की निपुणता से प्रभावित हूं।
मैं सिर्फ सहानुभूति देने की बजाय उनके लिए कुछ करना चाहता हूं।’ खबर लिखे जाने तक श्रीनिवासमूर्ति के ट्वीट को करीब 350 रीट्वीट और 500 लाइक्स मिले थे। पीआर प्रफेशनल अमित प्रभु ने ट्वीट किया, ‘वैकल्पिक करियर की तलाश कर रहे @jetairways के 10 स्टाफ को जॉब ऑफर देने में मुझे खुशी है। @SCoReInd से फुल टाइम पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम के लिए इंटरेस्ट फ्री एजुकेशन लोन, जिसके बाद पब्लिक रिलेशंस में नौकरी मिलती है। यदि आप किसी को जानते हैं तो उन्हें #PRSchool के लिए @hemantgaule या मुझ से संपर्क करने को कहें।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक बेसिक रिटन टेस्ट होगा और फिर इंटरव्यू। किसी भी विषय के ग्रैजुएट अप्लाई कर सकते हैं।’

Related posts

कावेरी जल संकट विवाद, पूर्व पीएम देवगौड़ा ने दी मोदी सरकार को नसीहत

lucknow bureua

गोण्डा- 35 वर्षीय नाबालिग दलित किशोरी से दुष्कर्म, दूकान में बन्दकर किया दुष्कर्म

Breaking News

निर्भया कांड : आज भी डराती है वो काली रात…

Anuradha Singh