featured दुनिया देश

आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन 7वें दिन भी जारी

army आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन 7वें दिन भी जारी

अपनी हरकतों से कभी बाज ना आने वाले पाकिस्तान की सोमवार को की गई नापाक हरकत से भारतीय सैनिक जख्मी हो गए हैं। सोमवार को जम्मू कश्मीर के त्राल सेक्टर में हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के 2 जवान घायल हो गए हैं। यहां सोमवार को आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी लेकिन इसकी भनक जैसे ही सीआरपीएफ को लगी तो आनन फानन में सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए ये पीछले 24 घंटों में पाकिस्तान की तरफ से किया गया दूसरा हमला है। सेना ने लगातार एलओसी के पास उड़ी सेक्टर में घुसपैठियों के खिलाफ अभियान जारी कर रखा है। यह अभियान सेना ने 7वें दिन भी जारी रखा है।

army आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन 7वें दिन भी जारी

पाकिस्तान की तरफ से की गई घुसपैठ में आतंकियों ने त्राल सेक्टर में सीआरपीएम की 108वीं वाहिनी पर हमला कर दिया। आतंकियों ने सेना पर ग्रेनेड और स्वचलित हथियारों के साथ हमला बोल दिया। ग्रेनेड के धमाके से सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हो गए। यह घटना रात करीब 9 बजे की है। वही घायल जवानों को तुरंत ही अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। घटना के बाद से ही सीआरपीएफ के चौकन्ने जवानों ने घाटी में सर्च अभियान चला दिया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। वही उत्तरी कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की खबर मिलने के बाद सेना ने 7वें दिन भी सर्च ऑपरेशन चला रखा है।

सर्च ऑपरेशन के तरह भारतीय सैनिकों ने शुक्रवार को घुसपैठियों से मुठभेड़ के दौरान 6 आतंकियों को मार गिराया था। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि पांच आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है। वही सुरक्षाबलों पर कुछ अपराधी तत्वों ने दोपहर के वक्त शोपियां जिले में पथराव शुरू कर दिया ऐसे में उन्हें खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने बल का प्रयोग किया।

Related posts

पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जा रहे चार तीर्थयात्रियों की मौत

bharatkhabar

इंडोनेशिया में जहाज और नौका की टक्कर से 15 लोग हुए लापता

shipra saxena

चुनाव में ड्यूटी नहीं करना चाह रहे कर्मी, 1000 से अधिक ने जताई इच्छा

Aditya Mishra