featured दुनिया देश

पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

1b8ed1e31f4158df39c77108b7c64b541672814052172330 original पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मियांवाली एयरबेस पर शनिवार सुबह आतंकी हमला हुआ। हथियारों से लैस 6 आत्मघाती हमलावर एयरफोर्स के ट्रेनिंग बेस में घुस गए।

यह भी पढ़े

UP News: मथुरा में नर्सिंग छात्रावास के पास क्लोरीन गैस का रिसाव, आधा दर्जन छात्राएं बेहोश

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि बाकी 3 को घेर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान 3 एयरक्राफ्ट और 1 फ्यूल टैंकर को तबाह हो गए।

इस दौरान एयरबेस के पास गोलियों और धमाके की तेज आवाजें सुनाई दीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहरीक-ए- जिहाद पाकिस्तान (TJP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी सीढ़ी के जरिए दीवार फांदकर एयरबेस में दाखिल हुए थे।

PAF ने कहा- समय रहते हमारे सैनिकों ने एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया। एयरबेस के अंदर और आसपास के इलाकों में फाइनल ऑपरेशन चल रहा है। पाकिस्तान सशस्त्र बल हर कीमत पर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पाकिस्तान पर 24 घंटे में 2 आतंकी हमले हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार रात ग्वादर में सेना की 2 गाड़ियों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 14 सैनिक मारे गए थे। हमले के वक्त सैनिक पसनी से ओरमारा की तरफ जा रहे थे। इसके बाद से इलाके में आतंकियों की तलाश की जा रही है।

इसके अलावा, शुक्रवार को ही खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों में इंटेलिजेंस के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन्स में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आत्मघाती हमलावर सहित दो आतंकवादी मारे गए। जबकि दो घायल हो गए।

Related posts

एक शख्स नेताजी की सरलता का फायदा उठा रहा है: रामगोपाल

bharatkhabar

तेजस्वी यादव का बीजेपी पर तंज, दिल्ली के मतदाताओं ने ‘असली राष्ट्रवाद’ अपनाकर सही रास्ता चुना है

Rani Naqvi

भारत में 59 एप्स बेन होने के बाद टूटी चीन की कमर, कहा- भारत एक बार और सोच ले

Rani Naqvi