featured यूपी

UP News: मथुरा में नर्सिंग छात्रावास के पास क्लोरीन गैस का रिसाव, आधा दर्जन छात्राएं बेहोश

ो 2 UP News: मथुरा में नर्सिंग छात्रावास के पास क्लोरीन गैस का रिसाव, आधा दर्जन छात्राएं बेहोश

UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार की सुबह नर्सिंग छात्रावास के पास क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इस गैस के संपर्क में आने से आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्लोरीन गैस के रिसाव को रोका।

ये भी पढ़ें :-

Himachal News: मंडी के करसोग में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सुमो, 5 लोगों की मौत

क्लोरीन गैस से आधा दर्जन छात्राएं बेहोश

जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार को इनमें रिसाव शुरू हो गया। इससे नर्सिंग छात्रावास में पढ़ने वाली आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गईं। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर सीएमओ ऑफिस में अफरातफरी मच गई। इस घटना की दमकल अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे के बाद गैस रिसाव को रोका।

बता दें करीब 20 साल पहले सीएमओ ऑफिस के पास स्थित पंप हाउस से जिला अस्पताल को पानी की सप्लाई होती थी। लेकिन जिला अस्पताल में पंप हाउस बना तो यहां से सप्लाई बंद कर दी। इस पंप हाउस में क्लोरीन गैस के 2 सिलेंडर रखे हुए थे।

सुबह सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरूः सीएमओ 

इस मामले को लेकर सीएमओ एके वर्मा ने कहा कि ऑफिस में सुबह सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हुआ। दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस रिसाव को रोका जा सका है।

Related posts

आईपीएल: पंजाब-हैदराबाद में होगा मैच, चौथी जीत दर्ज करने उतरेगा हैदराबाद

lucknow bureua

जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने की इन खिलाडियों की जमकर तारीफ

mahesh yadav

ब्रिटेन:आत्महत्या के मामलों को कम करने के लिए प्रधानमंत्री थेरेसा ने आत्महत्या रोकथाम मंत्री की नियुक्ति की

rituraj