featured यूपी

एक शख्स नेताजी की सरलता का फायदा उठा रहा है: रामगोपाल

fdc86130 4344 4553 bbcc ae69a387a512 एक शख्स नेताजी की सरलता का फायदा उठा रहा है: रामगोपाल

लखनऊ।  पार्टी में प्रमुख भूमिका में मौजूद रामगोपाल यादव ने गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश से पार्टी में चल रही कलह के मुद्दे पर बातचीत की।सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि नेता जी की और सीएम साहब की बात हो जायेगी तब सब साफ हो जायेगा उन्होंने मौजूद हालात का जिक्र किये जाने पर कहा कि अभी तक बात कुछ बिगड़ने वाली नहीं है। रामगोपाल ने बातों बातों में बिना नाम लिए अमर सिंह पर निशाना साधा, उन्होने कहा कि,‘ नेता जी की सरलता का ऐसे लोग जिनका पार्टी के हित से कोई लगाव नहीं है। वह नेता जी की सरलता का लाभ उठाकर पार्टी का नुक्सान कर दी हैं।

fdc86130-4344-4553-bbcc-ae69a387a512

वर्तमान हालात में पार्टी का नुक्सान हो रहा है इस सवाल पर फिर वही बात दोहराते हुए कहा कि वह नेता जी की सरलता का लाभ उठाकर पार्टी का नुक्सान करने पर आमादा हैं। ध्यान देने की बात है कि इस दरम्यान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। अमर सिंह का नामलिए बगैर कहा कि यह वही साहब थे जिन्होंने आकर राज्य का प्रभारी बनवाया। पार्टी के संविधान में ऐसा नहीं है किसी को पर्टिकुलर टाइम पर प्रभारी बना दिया जाता है। यह केवल और केवल नेता जी की सरलता का लाभ उठाया गया।

रामगोपाल ने एक सवाल पर कहा कि चुनाव का वक्त है सीएम हस्तक्षेप थोड़े ही बर्दास्त करेंगे। सीएम की नाराजगी पर कहा कि अब वह किसी से नाराज नहीं हैं।पहले अखिलेश को सपा।प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया और पहिर शिवपाल यादव से विभाग वापस ले लिए गए। इस पर प्रो ने कहा किएक्शन कही से सुरु होता है फिर उसका रिएक्शन सुरु होता है। उन्होंने यह स्वीकारते हुए कहा कि यह एक्शन का रिएक्शन था।दीपक सिंघल को चीफ सेक्रेटरी बनाये जाने और फिर हटाये जाने के सवाल पर कहा कि उनके बारे में क्या कहे वह अधिकारी थे कैसे बने यह नेता जी और सीएम जाने।रामगोपाल ने कहा कि ज्यादातर फैसले नेता जी की राय के मुताबिक हो रहे हैं। सीएम नाराज नहीं है।

Akeel New (अकील सिद्दीकी, संवाददाता)

Related posts

प्रयागराज में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या पहुंची 9, बढ़ सकता है यह आंकड़ा

Aditya Mishra

बीजेपी विधायक दल की बैठक दोपहर बाद, मुख्यमंत्री का होगा ऐलान

Rani Naqvi

हरियाणा के एक युवक की ट्रैक्टर पर बैठे तस्वीर हो रही वायरल, जानें क्या है माजरा

Hemant Jaiman