Breaking News featured देश

अनंतनाग में हुआ अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 की मौत 15 घायल

amarnath अनंतनाग में हुआ अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 की मौत 15 घायल

नई दिल्ली। लगातार बाबा अमरनाथ की यात्रा को लेकर आतंकी खतरा बना हुआ था। इस बीच आंतकियों ने कुछ दिनों पहले अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर हमला भी किया था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी जख्मी भी हुआ था। आज उसी अनंतनाग में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेन्सियों ने पहले ही सचेत किया था कि आतंकी इस बार अमरनाथ यात्रा में कुछ बड़ा करने की फिराक में हैं। वैसे भी इन दिनों घाटी के हालत अच्छे नहीं हैं। लगातार सीमापार से आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं। तो वहीं इन आतंकियों के इशारों पर घाटी के कुछ अराजकतत्व लगातार सेना पर पत्थरबाजी कर इन्हे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

amarnath अनंतनाग में हुआ अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला, 7 की मौत 15 घायल

ताजा मामला अनंतनाग का है जहां अमरनाथ यात्रा से वापस आये एक प्राइवेट बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इसके साथ ही 15 श्रद्धालु इस हमले में घायल हुए हैं। मारे गये सभी श्रद्धालु गुजरात के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि ये सभी साइन बोर्ड के बजाय खुद से दर्शन करने आये थे। इस हमले को 2 बाइक सवार आतंकियों ने अंजाम दिया है। जिस समय ये वारदात हुई थी उस वक्त बस बाल्टाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी।

अब एहतियात के तौर पर जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही आंतकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन के साथ घटना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जांच इस बात की भी की जा रही है कि इस बस के साथ कोई सुरक्षा थी या नहीं। जबकि इस बार की अमरनाथ यात्रा को लेकर पहले से मिले इनपुट के बाद केन्द्र सरकार ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था दी है। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा व्यवस्था में सेंध मार कर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार आतंकी हमले की धमकियों के बीच ये यात्रा 29 जून से शुरू हुई है । मौजूदा समय में यात्रा 7 अगस्त तक होनी है। इस यात्रा के लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन, बुलेटप्रूफ मोबाइल बंकर आदि का बड़ा इंतजाम किया गया है।

Related posts

बीएसपी के पूर्व विधायक ने ज्वाइन की बीजेपी, 2011 में लगे थे गंभीर आरोप

Aditya Mishra

नहीं हो पायेंगे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कही ये बात

Nitin Gupta

Share Market Today: हरे रंग पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी, निफ्टी 17780 के पार

Nitin Gupta