कोरोना का ख़तरा अभी टला नहीं है, जहां तीसरी लहर आने को लेकर सरकार चिंतित है, वहीं अब कई जगहों पर धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थलों को सरकार ने बंद ही रखने का फैसला किया है। वहीं झारखंड सरकार ने भक्तों के लिए श्रावण मास में भी बाबा बैद्यनाथ के दर्शन पर रोक लगायी हुई है। जी हां दरअसल कोरोना का संकट और ना बढ़े इसलिये झारखंड सरकार ने मंदिर को अभी बंद रखने का निर्णय लिया है।
Supreme Court refuses to grant an early hearing of a plea seeking reopening of the Baidyanath Jyotirlinga temple in Jharkhand pic.twitter.com/xCOYFQmOj6
— ANI (@ANI) September 7, 2021
वहीं सरकार के इस फैसले को ना मानते हुए बैद्यनाथ मंदिर और वासुकीनाथ मंदिर खोलने की मांग को लेकर कुछ धार्मिक संगठन सर्वोच्च न्यायालय तक पहुंच गये हैं। संगठनों ने की तरफ सर्वोच्च न्यायालय में अपनी याचिका दर्ज करायी है। बता दें कि मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले पर सुनवाई करने से मना कर दिया है।
मंदिरों को खोलने की मांग पर सर्वोच्च न्यायालय ने कोई भी सुनवाई करने से मना कर दिया है। मुख्य जस्टिस एनवी रमण ने बताया कि मामले की प्रक्रिया के अनुसार इस पर तत्काल सुनवाई जरुरी नहीं है। बता दे कि देश में कोरोना महामारी का कहर अभी भी थमा नहीं है। इसके चलते कई राज्यों में अभी भी कई सारी सख्ती दे जा सकती है। और इससे बचने के लिये जरुरी है कि जनता भी अपनी जिम्मेदारियों को समझे। और सरकार जो नियम अपनाने को कह रही है उस पर अमल करें।