Breaking News यूपी

टेंपो चालकों व पटरी दुकानदारों को 15 से लगेगा टीका

वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र लाओ और शराब ले जाओ, जानिए क्या है मामला
  • 1 जून से सभी जिलों में शुरू होगा टीकाकरण अभियान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक जून से सभी जिलों टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की लड़ाई में मजबूती से डटे रहने के संकेत दे दिए हैं। कोरोना के खिलाफ जारी जंग को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

प्रदेश में अलग-अलग समूह के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाए जाएंगे। 1 जून से प्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसके बाद 15 जून से विशेष अभियान चलेगा, जिसमें दूध विक्रेता, सब्ज़ी विक्रेता, ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक, ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी व्यवसायी आदि संबंधित वर्ग को शामिल किया जाएगा। सीएम योगी ने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

टीम 9 की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ग वार अभियान चलाने से टीकाकरण को गति मिलेगी। सब्जी विक्रेता, पटरी दुकानदारों, टेंपो चालकों आदि के लिए नगरीय निकाय अथवा परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण शुरू कराया जाए। यह अभियान 15 जून से सभी जिलों में एक साथ शुरू होगा।

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रदेश में 01 करोड़ 79 लाख 92 हजार 299 डोज लगाए जा चुके हैं। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के 19 लाख 79 हजार 399 लोगों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। हमारा लक्ष्य जून माह में एक करोड़ लोगों को टीका-कवर से आच्छादित करने का है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी मेडिकल कॉलेजों में 100-100 बेड के पीआईसीयू और 50 बेड का एनआईसीयू निर्माण की स्थिति की समीक्षा की।

Related posts

पीएम मोदी का हिमाचल-पंजाब दौरा, देंगे कई विद्युत परियोजनाओं का तोहफा

shipra saxena

पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर भड़की पार्टी, किया बंद का एलान

rituraj

हरदोई की गुंडा पुलिस की दबंगई, पैसे मांगने पर मिस्त्री की करी पिटाई

Breaking News