Breaking News featured राज्य

पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर भड़की पार्टी, किया बंद का एलान

bjp पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर भड़की पार्टी, किया बंद का एलान

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक और BJP सपोर्टर की हत्या कर दी गई है। पुरुलिया में तीन दिन के भीतर किसी बीजेपी सपोर्टर की हत्या का यह दूसरा मामला सामने आया है। पुरुलिया के बलरामपुर में शनिवार को तब हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति का शव हाईटेंशन खंबे से लटकता मिला। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है।

 

bjp पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर भड़की पार्टी, किया बंद का एलान

 

पुलिस ने बताया कि बलरामपुर के डाभा गांव में एक हाईटेंशन बिजली के खंबे से 32 वर्षीय दुलाल कुमार का शव लटकता मिला है। मृतक बलरामपुर इलाके के ही गोपालडी गांव का रहने वाला था और शुक्रवार से ही लापता था।

 

कांग्रेस नेताओं की नाराजगी के बीच RSS कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी का जाना तय, पूर्व राष्ट्रपति ने संघ के न्योते को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी

 

राज्य के BJP नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी पर बंगाल में तानाशाही चलाने का आरोप लगाया है। साथ ही बाबुल सुप्रियो ने सत्तारूढ़ तृड़मूल कांग्रेस और पुलिस के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया है और कहा है कि पुलिस तृड़मूल द्वारा फैलाई जा रही हिंसा को सपोर्ट कर रही है।

 

मृतक के घरवालों ने बताया कि दुलाल शुक्रवार की शाम 8 बजे के करीब बाइक से खेतों की ओर गया था। जब देर रात तक दुलाल घर नहीं लौटा तो घरवालों को शंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। शनिवार की सुबह पुलिस ने दुलाल का शव खेत में लगे हाईटेंशन बिजली के खंबे से लटकता पाया। नजदीक ही उसकी बाइक भी खड़ी मिली।

 

बीजेपी की प्रदेश इकाई ने दावा किया है कि दुलाल पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता था और हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में उसने बढ़-चढ़कर प्रचार कार्य में हिस्सा लिया था। इलाके के बीजेपी नेताओं का यह भी दावा है कि दुलाल ने तीन दिन पहले पुरुलिया में एक अन्य बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की मौत के विरोध प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था।

 

हालांकि पुरुलिया के SP जॉय विश्वास ने कहा है कि हत्या के पहला केस निजी रंजिश के चलते हुई। हम उसकी जांच कर रहे हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरा केस खुदकुशी का मामला लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

दो कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में बीजेपी ने आज यानी रविवार को भाजपा ने 12 घंटे के पुरलिया बंद का आह्वान किया है। पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल की ममता सरकार को नाकाम करार करते हुए कहा कि वह दोनों व्यक्ति पार्टी के कार्यकर्ता थे और यह दोनों ही राजनीतिक हत्याएं हैं। पार्टी चाहती है कि इस मामले की जांच एनएचआरसी द्वारा करवाई जाए जिसके बाद राज्य सरकार ने सीआईडी को घटना की जांच सौंप दी।

 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ममता बनर्जी पर राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रख पाने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा “मैं शोकग्रस्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं लाखों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दुलाल दास के परिवार का दुख साझा करता हूं। भगवान उनके परिवार को इस हानि का सामना करने की ताकत दें।”

 

इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है, ”हम शर्मिंदा हैं! मैंने कल रात अनुज शर्मा एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, पश्चिम बंगाल से बहुत देर बात की। बलरामपुर के दुलाल की जान खतरे में है बताते हुए, उनसे किसी भी हाल में उसे बचाने के लिए अनेक बार कहा! उन्होंने कहा था, पुलिस पूरी ताकत से कोशिश कर रही है और मैं स्वयं पूर्ण प्रयास करूंगा।”

Related posts

जिसकी वजह से खेला गया कानपुर में खूनी खेल, पुलिस ने उस मुखबिर का पकड़ा

Rani Naqvi

पाकिस्तान: ‘जूता गैंग’ से इमरान खान की रक्षा करेगी ”बैट फोर्स”

lucknow bureua

उपकेंद्रों की कराएं टेक्निकल ऑडिट, खत्म कराएं ट्रिपिंग: ऊर्जा मंत्री   

Shailendra Singh