राजस्थान

दक्षिण भारत की तरह राजस्थान के मंदिर भी बनेंगे पर्यटन स्थल : मंत्री रिणवा

rajas 1 दक्षिण भारत की तरह राजस्थान के मंदिर भी बनेंगे पर्यटन स्थल : मंत्री रिणवा

बीकानेर। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आए राजस्थान के देवस्थान विभाग मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि देवस्थान विभाग के मंदिर भी दक्षिण भारत के मंदिरों की तरह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाए जाएंगे।

rajas 1 दक्षिण भारत की तरह राजस्थान के मंदिर भी बनेंगे पर्यटन स्थल : मंत्री रिणवा

मंदिरों का बजट बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर मीटिंग लेकर देवस्थलों के विकास के लिए स्वीकृतियां जारी की जा रही है। देवस्थान विभाग का मंत्री बनते है अच्छे शगुन हुए है। केन्द्र से दो करोड़ रुपये मिले हैं और इससे विकास कार्य में तेजी आएगी।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्री बनते ही कहा था की रिणवा जी आप पुण्य के भागी है लेकिन मेरा मानना है की मंदिर को दस बारह रुपया की सरकारी सहायता से अगरबत्ती भी नहीं आएगी। ऐसी स्थिति में पुण्य की जगह पाप के भागीदार न बन जाएं , इसलिए बजट बढ़ाने की दिशा में प्रयास चल रहा है।

Related posts

पुलिस की पहुंच से दूर है डकैत केशव गुर्जर, पीछा करते हुए हादसे का शिकार हुई टीम

Aman Sharma

सचिन पायलट ने सीएम राजे पर साधा निशाना, कहा जनता से किये वादे पूरे करने में असफल रही

mohini kushwaha

राजस्थान सरकार ने जयपुर के शिवविलास होटल के बाहर तैनात की सादी वर्दी में पुलिस, हॉटल में मौजूद है कांग्रेस के विधायक

Rani Naqvi