Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

शौचालय की जाली तोड़कर फरार हुआ किशोर, आगरा जिले के किशोर न्यायालय में करना था पेश

d0565263 8d77 4271 a4e5 a6f74f5f43d2 शौचालय की जाली तोड़कर फरार हुआ किशोर, आगरा जिले के किशोर न्यायालय में करना था पेश

धौलपुर से इरफान अहमद की रिपोर्ट

धौलपुर। जिले के निहालगंज इलाके के राजकीय अंबेडकर छात्रावास के स्पेशल कवारेंटाइन होम से विधि संघर्षरत बाल अपचारी चौकीदार को चकमा देकर जाली तोड़कर फरार हो गया। अंबेडकर छात्रावास स्टाफ को जैसे ही मामले की खबर लगी तो हड़कंप मच गया। बाल अपचारी की इधर-उधर तलाश की गई,लेकिन बाल अपचारी का सुराग नहीं लग सका। अम्बेडकर स्टाफ ने मामले की सूचना स्थानीय निहालजंग थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौक़ा मुआयना किया और उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।
बाल अपचारी को किसी मामले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के किशोर न्यायालय में पेश करना था।

किशोर जाली तोड़कर फरार हुआ-

बता दें कि धौलपुर जिले के निहालगंज इलाके के राजकीय अंबेडकर छात्रावास के स्पेशल कवारेंटाइन होम से विधि संघर्षरत बाल अपचारी चौकीदार को चकमा देकर जाली तोड़कर फरार हो गया। राजकीय अंबेडकर छात्रावास बाल संरक्षण अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की रात छात्रावास रह रहे विधि से संघर्षरत चार बाल अपचारी कैरम बोर्ड खेल रहे थे। जिनमें से एक बाल अपचारी बार-बार टॉयलेट का बहाना लेकर बाहर जाने की कोशिश कर रहा था। छात्रावास के चौकीदार ने बालक को स्पेशल क्वारेंटाइन में टॉयलेट के लिए भेज दिया। लेकिन बालक शौचालय के अंदर लगी जाली को तोड़कर पिछवाड़े से कूदकर फरार हो गया। काफी समय तक जब शौचालय का दरवाजा नहीं खुला तो चौकीदार ने आवाज लगाई। शौचालय का दरवाजा खोल कर देखा तो जाली तोड़कर बालक फरार हो चुका था। रात्रि में छात्रावास के कर्मचारियों ने बालक को तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन बालक का सुराग नहीं लग सका। बालक चोरी के प्रकरण में छात्रावास एवं सुधार गृह में रह रहा था। बालक को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करना था। बालक के फरार होने की सूचना स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस ने फरार बाल अपचारी की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

पत्नी ने आतंकी पति से सरेंडर करने की कही बात, नहीं मानने पर हुआ ढेर

shipra saxena

भारत में फिर बढ़ रहे है कोरोना, दैनिक मामलों में 14 फ़ीसदी की हुई बढ़ोतरी

Neetu Rajbhar

अमेरिका ने कृषि कानूनों को दिया अपना समर्थन, कहा- इससे भारतीय बाजारों की उपयोगिता बढ़गी

Aman Sharma