featured Mobile देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

Jio Service: जियो की एसएमएस और कॉलिंग सर्विस आज घंटों रही ठप, यूजर्स हुए परेशान

jio Jio Service: जियो की एसएमएस और कॉलिंग सर्विस आज घंटों रही ठप, यूजर्स हुए परेशान

Jio Service: जियो की एसएमएस और कॉलिंग सर्विस आज यानी मंगलवार सुबह घंटों ठप रही। सुबह से ही जियो यूजर्स को कॉल करने और एसएमएस भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक जियो की ये दोनों सेवा तकरीबन ठप रही। हालांकि, तीन घंटे बाद दोनों सर्विस बहाल हो गई है।

ये भी पढ़ें :-

 

सोशल मीडिया पर लगा शिकायतों का अंबार
29 नवंबर की सुबह जैसे ही जियो की कॉलिंग और एसएमएस सर्विस बाधित हुई। सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार लग गया। बड़ी संख्या में जियो के उपभोक्ता अपनी समस्या बताने लगे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर JioDown ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स स्क्रीनशॉट के साथ सोशल मीडिया पर जियो के डाउन होने की जानकारी देने लगे।

एक जियो यूजर ने ट्वीट कर कहा कि जियो की कॉलिंग सर्विस ठप हो जाने के कारण उसकी गाड़ी छूट गई।

कुछ लोग देने लगे व्हाट्सएप कॉलिंग की सलाह
ट्विटर पर जहां लोग जियो की कॉलिंग सर्विस ठप होने के कारण उन्हें होने वाली परेशानियों को गिना रहे थे, वहीं कुछ लोग ऐसे यूजर्स को सलाह भी देते नजर आए।

पत्रकार चेतन नायक ट्वीट कर कहते हैं, यह सिर्फ तुम नहीं हो! Jio वर्तमान में कई लोगों के लिए बंद है और उपयोगकर्ता कॉल करने या प्राप्त करने में असमर्थ हैं। अभी के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग या किसी अन्य विकल्प पर स्विच करें।

Related posts

पंजाब में कनाडा के पीएम का स्वागत, उनके मंत्रियों का नहीं: सीएम

Breaking News

बागी बेटे को मुलायम ने दिखाए सख्त तेवर, पार्टी से निकाला बाहर

kumari ashu

मोदी के रमजान वाले बयान पर चुनाव आयोग पहुंचा विपक्ष

kumari ashu