featured यूपी

बागी बेटे को मुलायम ने दिखाए सख्त तेवर, पार्टी से निकाला बाहर

mulayam singh बागी बेटे को मुलायम ने दिखाए सख्त तेवर, पार्टी से निकाला बाहर

लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अलग से विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी करने पर नाराज बताये जा रहे हैं| उन्होंने इसके लिए अखिलेश को नोटिस भेजा है| इसी के साथ बयानबाजी करने के लिए रामगोपाल को भी नोटिस भेजा गया है। दोनों नेताओं को नोटिस जारी करने के बाद सपा सुप्रीमो शिवपाल यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस कॉन्फ्रेंस में सपा नेता आशु मलिक भी मौजूद थे।

mulayam singh बागी बेटे को मुलायम ने दिखाए सख्त तेवर, पार्टी से निकाला बाहर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले मुलायम

  • मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को भी सपा से किया निष्कासित
  • अखिलेश यादव भी 6 साल के लिए पार्टी से बाहर
  • अनुशासन हीनता के चलेत अखिलेश यादव को पार्टी से निकाला गयाः मुलायम सिंह यादव
  • मैं तय करूंगा कौन होगा सीएम- मुलायम
  • रामगोपाल को मीटिंग में बुलाने का हक मुझको नहीं है।
  • रामगोपाल यादव पार्टी से बाहर, अनुशासनहीनता के मद्देनजर लिया गया फैसला
  • 6 सालों के लिए रामगोपाल यादव को किया बाहर
  • रामगोपाल ने सीधा मुझ पर हमला किया
  • अखिलेश यादव गुटबाजी करने में लगे हुए है।
  • अखिलेश यादव का भविष्य खत्म करने में लगे हुए रामगोपाल
  • रामगोपाल यादव को कड़ी सजा मिलनी चाहिए
  • इतिहास में किसी बेटे को सीएम नहीं बनाया गया है।

Related posts

अगरबत्ती के धूंए से होने वाले प्रदूषण पर केन्द्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड हुआ संजीदा

mahesh yadav

अब बेफिक्रे होकर जाए एयरपोर्ट , एयर इंडिया ने बढ़ाई बैगेज लिमिट

shipra saxena

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके जिलाधिकारी उन्नाव और आईजी कोरोना पॉज़िटिव

Aditya Mishra