#Meerut देश भारत खबर विशेष यूपी राज्य

शिक्षक दिवस: शिक्षा, क्षमा, करूणा शिक्षक को महान बनाता है- डॉ0 उर्मिला मोरल

vinayak vidyapeeth शिक्षक दिवस: शिक्षा, क्षमा, करूणा शिक्षक को महान बनाता है- डॉ0 उर्मिला मोरल

मेरठ। मोदीपुरम स्थित विनायक विद्यापीठ संस्थान में गुरुवार को शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। संस्थान के सभी विभागों के शिक्षकों के साथ समस्त छात्रों ने भी कार्यक्रम के आयोजन में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या डॉ0 उर्मिला मोरल ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला और कहा कि शिक्षक का अर्थ शिक्षा, क्षमा और करूणा होता है। जो शिक्षक को महान बनाता है। सभी को शिक्षाविद् डॉ0 एस0 राधाकृष्णन के जीवन के बारे में भी जानकारी दी। जिनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में यह शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दौरान छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम एवं लघुनाटिका का प्रस्तुतिकरण किया। संस्थान की प्राचार्या डॉ0 उर्मिला मोरल ने सभी शिक्षकों को शॉल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया तथा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को शुभकामनाएँ दी।

इस मौके पर कोऑर्डिनेटर डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 अमित कुमार,  चीफ प्रॉक्टर विकास कुमार, एकता सिंधु, अजीत राणा, डॉ0 सुनिता, डॉ0 शिखा शर्मा, दीपिका शर्मा, स्वाति चौधरी, राधा चौधरी, कपिल कुमार, अंकित बालियान, विकास सोम, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। वही मोहिउद्दीनपुर स्थित शांति निकेतन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में भी शिक्षक दिवस धूम धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्रा चांदनी द्विवेदी ने कविता का पाठ किया। छात्रा यश मीना ने शिक्षकों की मिमिक्री की। छात्रा रितिका, शुभांगी, अंजलि, ज्योति उपाध्याय, काजल, सोनाक्षी त्यागी आदि ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

संस्थान के निदेशक डॉ मनोज कुमार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद डॉ0 एस. राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर पायल वर्मा, रवि शंकर, नीरज तिवारी, अमित कुमार, अनुज कुमार, अनिल कुमार, पूजा राघव, अर्चना, वैशाली, मोनिका, अंकित, अभिषेक, सुसैन, जीत, वैभव, नितिशा, निकिता, अंकित, राहुल, अरविंद, संजय, नितिन शर्मा,  नेहा, रिजवान आदि मौजूद रहे।

Related posts

जानें भारत को क्यों है 35 टैंकर खून की जरूरत

bharatkhabar

जेडीयू और आरजेडी के विलय के आरोप पी बोले प्रशांत किशोर, लालू यादव मीडिया के सामने आएं तो हो जाएगा साफ

bharatkhabar

अकाली दल और आप के नेताओं ने कृषि बिल की काॅपी न मिलने पर किया हंगामा, अमरिंदर सिंह पर लगाए ये आरोप

Trinath Mishra