Breaking News featured देश बिज़नेस

टाटा संस ने ओपन मार्केट से खरीदे टाटा केमिकल्स के शेयर, जानें कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी

bd3678c4 71a0 4978 9aab 2fa105e7e1ac टाटा संस ने ओपन मार्केट से खरीदे टाटा केमिकल्स के शेयर, जानें कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी

नई दिल्ली। टाटा कंपनी देश में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। टाटा आज के समय में एक ब्रांड के तौर पर जाना जाता है। इसके साथ ही टाटा केमिकल्स की प्रमोटर कंपनी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। टाटा संस ने अपनी कंपनी टाटा केमिकल के शेयर ओपन मार्केट से खरीदे हैं। NSE के मुताबिक शुक्रवार को टाटा संस ने टाटा केमिकल्स के 25,71,651 शेयर ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये खरीद लिए। टाटा संस ने एक शेयर 471.88 रुपये में खरीदा। इस तरह टाटा संस ने टाटा केमिकल के शेयर खरीदने में 121.35 करोड़ रुपये खर्च किए। अब टाटा केमिकल्स में टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी 29.39 फीसदी हो गई है। इसके साथ ही पिछले सप्ताह टाटा संस ने टाटा केमिकल्स के 18,07,245 शेयर खरीदे थे। टाटा संस ने ये शेयर 420.92 रुपये प्रति शेयर खरीदे थे। इसकी कुल वैल्यू 76.07 करोड़ रुपये है।

कंपनी के शुद्ध लाभ में 64 फीसदी की गिरावट आई-

बता दें कि टाटा केमिकल्स को सितंबर महीने में 132.09 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था लेकिन लेकिन पिछले साल की तुलना में कंपनी के शुद्ध लाभ में 64 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 367.31 करोड का नेट प्रॉफिट कमाया था। इसके विपरीत टाटा केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर ने खुले बाजार से 121.35 करोड़ रुपये में 25,71,651 शेयर खरीदे हैं। वर्ष 2020 की शुरुआत में टाटा केमिकल्स ने 45.30 फीसदी की बढ़त बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज की थी। लेकिन उस दौर से लेकर अब तक कंपनी के शेयर की कीमत दोगुने हो चुके हैं। इससे पहले, पिछले सप्ताह टाटा संस ने टाटा केमिकल्स के 18,07,245 शेयर खरीदे थे। टाटा संस ने ये शेयर 420.92 रुपये प्रति शेयर खरीदे थे। इसकी कुल वैल्यू 76.07 करोड़ रुपये है। यह टाटा केमिकल्स की 0.71 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इससे पहले भी सितंबर में टाटा संस ने टाटा केमिकल्स के 22 लाख 10 हजार से अधिक शेयर खरीदे थे। उस वक्त टाटा संस ने ये शेयर 287.58 रुपये के हिसाब से खरीदा था।

Related posts

11 दिसंबर के बाद उच्चस्तरीय बैठक कर बड़ा फैसला लेंगे पीएम मोदी: धर्मगुरु रामभद्राचार्य

Rani Naqvi

गंभीर ने छोड़ी दिल्ली की कप्तानी, टीम के खराब प्रदर्शन से थे परेशान

lucknow bureua

चोट से उबरकर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं हार्दिक पांड्या

Ankit Tripathi