देश featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेशः हिन्दू पत्नी मुस्लिम पति के पासपोर्ट को लेकर मचा बवाल, अधिकारी हुए एकजुट

mmm उत्तर प्रदेशः हिन्दू पत्नी मुस्लिम पति के पासपोर्ट को लेकर मचा बवाल, अधिकारी हुए एकजुट

तन्वी सेठ के पासपोर्ट को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब है कि मामला लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारी के सवाल पूछने का है। मालूम हो कि मुस्लिम लड़के से शादी के बाद पासपोर्ट बनाने के समय नाम को लेकर हुए विवाद के चलते क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सत्यापन के बगैर ही हाथों–हाथ बना दिया था। लेकिन पोस्ट वेरिफिकेशन में उनका पासपोर्ट जब्त होने की आशंका पासपोर्ट अधिकारी भी जता रहे हैं।

 

mmm उत्तर प्रदेशः हिन्दू पत्नी मुस्लिम पति के पासपोर्ट को लेकर मचा बवाल, अधिकारी हुए एकजुट

 

तन्वी और उनके मुस्लिम पति नोएडा में रहते हैं लेकिन पासपोर्ट में लखनऊ का पता दिया है

मिली जानकारी के अनुसार तन्वी और उनके मुस्लिम पति नोएडा में रहते हैं लेकिन पासपोर्ट में लखनऊ का पता दिया है। आपको बता दें कि अफसरों के अनुसार क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के पास विशेषाधिकार का है कि वह पोस्ट वेरीफिकेशन क्लाज के तहत पासपोर्ट जारी कर सकता है। जिसकी पुलिस जांच करेगी। तन्वी ने नोएडा में रहने की पासपोर्ट में जानकारी नहीं दी है।जो कि नियमानुसार गलत है।

तन्वी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्वीटर पर इसकी शिकायत की थी

आपको बता दें कि तन्वी और उनके पति अनस ने बुधवार को पासपोर्ट बनवा रहे थे।उसी दौरान सीनियर सुपरिटेंडेंट विकास मिश्र ने तन्वी के निकाहनामे व अन्य दस्तावेज पर प्रश्न किए थे।इसे लेकर दोनों में बहस हुई। तन्वी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्वीटर पर इसकी शिकायत की थी कि उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है।

विकास मिश्र के पक्ष में समर्थन बढ़ रहा है

अधिकारी विकास मिश्र के पक्ष में समर्थन बढ़ रहा है। घंटे में पासपोर्ट जारी करने के बाद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने मामले में चुप्पी साध ली है। शुक्रवार को दिनभर लोगों से मिलने से कतराते नजर आए। वहीं, सुरक्षा के लिए कार्यालय पर पुलिस भी तैनात रही।अगर तन्वी को जांच के दौरान तन्वी को गलत पाया गया तो पासपोर्च जप्त कर होगा।

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 8,031 नए केस, 119 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

किसान आंदोलन: राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ने किया ये एलान

sushil kumar

08 April 2022 Ka Panchang: आज का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul