Breaking News उत्तराखंड

ट्राला फंसने से चार घंटे बंद रहा टनकपुर-चंपावत मार्ग, सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम, डीएम भी फंसे

road jam uttarakhand ट्राला फंसने से चार घंटे बंद रहा टनकपुर-चंपावत मार्ग, सड़क के दोनों ओर लगा लंबा जाम, डीएम भी फंसे

देहरादून। पहाड़ों का मलबा टूटकर सड़क पर गिरने से टनकपुर-चंपावत सड़क पर कई घंटों का मार्ग जाम रहा। कड़ी मसक्कतों के बाद सड़क से मलबा हटाया गया और इसके बाद ही यातायात चालू हो सका। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम टिपन टॉप के समीप सड़क का किनारा धंसने से पोकलैंड लदा एक ट्राला खाई में गिरने से बचा।
सड़क के दोनों ओर से जाम लगने की वजह से यात्रियों को दिक्कतों का समाना करना पड़ा। इस जाम में चंपावत से टनकपुर जा रहे जिलाधिकारी एसएन पांडेय भी जाम में फंसे थे। बाद में मौके पर एसडीएम और प्रशासन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और जैसे तैसे जाम को चालू करवाने में सफलता हासिल कर ली। एनएच कर्मचारियों को सड़क को खोलने में ढाई घंटे लग गए। सड़क बंद होने कारण दोनों तरफ भारी जाम लग गया।

Related posts

क्रिकेट को धार्मिक रंग देने वाले आईपीएस को भज्जी ने दिया करारा जवाब

Breaking News

आरक्षण पर बांग्लादेश में भी बवाल, पुलिस कार्रवाई में 100 छात्र घायल

lucknow bureua

जामिया इस्लामिया पर बैठक आज, HRD मंत्रालय में जांस समिति बनाने की होगी मांग

Trinath Mishra