Breaking News उत्तराखंड

बारिश का कोड रेड अलर्ट, उत्तराखण्ड में होगी तगड़ी बारिश, मौसम विभाग ने कही ये बात

kerala raining barish बारिश का कोड रेड अलर्ट, उत्तराखण्ड में होगी तगड़ी बारिश, मौसम विभाग ने कही ये बात

देहरादून। मानसून की आमद के बाद भी अभी तक गर्मी का बना रहना और बारिश का इंतजार लोगों को रस नहीं आ रहा है और अब तो मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर प्रदेश में भारी बारियश की चेतावनी जारी कर दी है।

प्रदेश की सात जिलों में बारिया का रेड एलर्ट जारी होने के बाद लोगों को इससे निबटने के लिए तैरूार रहने को भी कहा गया है। बता दें कि कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। राजधानी में भी भारी उमस के बीच हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी और देहरादून में अनेक स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। – बिक्रम सिंह, निदेशक-मौसम विभाग

मौसम में गर्मी की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में उमस 79 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई, वहीं दून में यह 89 फीसदी तक पहुंच गई। हल्की बारिश के बाद हालाकि उमस कम जरूर हुई लेकिन पूरी तरह से राहन नहीं मिल सकी।

Related posts

सतर्कता: हैदराबाद कांड के बाद देहरादून पुलिस करने जा रही है ये काम

Trinath Mishra

नहीं खराब करना चाहते त्योहारों का मजा तो कोरोना को लेकर मानें स्वास्थ्य मंत्रालय की अपील

Hemant Jaiman

राहुल का अमेठी दौरा, सिंगापुर-कैलिफोर्निया के बाद लिया जाएगा अमेठी का नाम

lucknow bureua