वायरल

दरिंदगी की हद देखिए…सरपंच ने झूठा बताकर चटवाई थूक

Bhurelal दरिंदगी की हद देखिए...सरपंच ने झूठा बताकर चटवाई थूक

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में सरपंच ने अपने भतीजे की शादी टूटने से नाराज होकर न केवल एक युवक से उसकी थूक चटवाई, बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

Bhurelal
थाने में पीड़ित भैरव

इस मामले की दलसिंहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार, थाने के बम्बइया हरलाल पंचायत में भैरव साह के सच बोलने से मुरारी झा की शादी टूट गई। यह बात जब सरपंच बौआजी झा को पता चली, तो उन्होंने भैरव साह को तलब किया और उससे थूक चटवाई और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

पीड़ित भैरव शाह का आरोप है कि दो साल पहले मुरारी झा के सरकारी नौकरी मिलने की चर्चा थी, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली थी। इसी बीच दशरथपुर गांव के एक व्यक्ति जो अपनी बेटी की शादी मुरारी झा से करना चाहते थे, भैरव से मिले। भैरव के अनुसार, “उन्होंने मुझसे मुरारी झा के बारे में पूछा और यह भी जानकारी भी मांगी कि क्या वह सरकारी नौकरी करते हैं? मैंने उन्हें सही जानकारी दे दी।”

भैरव के अनुसार, इसके बाद उस व्यक्ति ने मुरारी झा से बेटी की शादी नहीं की।

इसकी जानकारी 29 जून को सरपंच को हो गई। अगले दिन 30 जून को सरपंच बौआजी झा ने भैरव को अपने घर पर तलब किया। आरोप है कि कई लोगों के सामने भैरव साह से पूछताछ शुरू की और उसे झूठ बोलने का दोषी बताते हुए पहले 25 हजार रुपये जुर्माना लगा दिया।

जब भैरव साह ने रुपये देने में असमर्थता जाहिर की, तो 50 लाठी मारने की सजा तय कर दी। यह सुन कर भैरव गिड़गिड़ाने लगा, तो सरपंच ने उसे थूक कर चाटने की सजा दे दी।

दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनवर जावेद अंसारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दलसिंहसराय थाने में दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इधर, समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने को निर्देश दिया गया है।

(आईएएनएस)

Related posts

कभी अपने ग्लैमरस की वजह से जानी जाती थी ये अभिनेत्री अब बेच रही है सब्जियां, जाने क्यों

Rani Naqvi

30 साल पहले बच्चे की खींची नंगी तस्वीर, अब उसी ने किया केस

Rahul

शराब की एक बोतल ने ली 10 हजार सैनिकों की जान, ये है इतिहास की सबसे मूर्खतापूर्ण लड़ाई

Shailendra Singh