Mobile दुनिया देश वायरल

30 साल पहले बच्चे की खींची नंगी तस्वीर, अब उसी ने किया केस

Screenshot 298 30 साल पहले बच्चे की खींची नंगी तस्वीर, अब उसी ने किया केस

आज इन दिनों एक फोटो खूब वायरल हो रही है। जो कि 30 साल पहले खींची गई थी। लेकिन अब उसी फोटो को लेकर खूब बवाल हो रहा है।

30 साल पहले रिलीज हुई थी एक एल्बम

अमेरिकी रॉक बैंड निर्वाना की अपनी एक अलग ही पहचान है। हर बैंड प्रेमी इसके बारे में जानता है।
दरासल इस बैंड का पहला एल्बम आज से 30 साल पहले रिलीज किया गया था। उस एल्बम की जितनी तारीफ उसके गानों की वजह से हुई थी। उससे अधिक तारीफ हुई थी इसके कवर की वजह से। लेकिन अब उसी कवर की वजह से यह बैंड मुसिबत में पड़ गया है।

nirvana cover boy 5 1 1024x683 1 30 साल पहले बच्चे की खींची नंगी तस्वीर, अब उसी ने किया केस
विवादों में आया बैंड

आपको बता दें कि कवर पर जिस चार महीने के बच्चे की तस्वीर लगाई गई थी। उसने अब तीस साल के बाद बैंड पर पोर्न बताकर तस्वीर प्रमोट करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते ये बैंड विवादों में आ गया है।

बच्चे की खींची थी न्यूड फोटो

30 साल पहले निर्वाना बैंड ने अपने पहले म्यूजिक एल्बम के कवर पर एक चार महीने के बच्चे की तस्वीर लगाई थी। जिसमें ये बच्चा न्यूड था और एक नोट को पकड़ने की कोशिश कर रहा था। अब स्पेंसर एल्डन नाम के इस बच्चे ने बैंड पर उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर चाइल्ड पोर्न को प्रमोट करने का आरोप लगाया है।

 

Screenshot 298 30 साल पहले बच्चे की खींची नंगी तस्वीर, अब उसी ने किया केस

फोटो का उठाया नाजायज फायदा

जानकारी के अनुसार एल्डन ने कहा कहा कि उसकी तस्वीर का जरुरत से ज्यादा प्रमोशन किया गया है। बैंड ने अपने एल्बम के प्रमोशन के लिए उसकी फोटो का नाजायज फायदा उठाया। ये आरोप लगाकर एल्डन ने बैंड पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। एल्डन का कहना है कि तस्वीर में ऐसा लग रहा है कि वो न्यूड होकर पैसों के पीछे भाग रहा है। ये चाइल्ड पोर्नाेग्राफी जैसा है।

 

nirvana cover boy 3 1024x683 1 30 साल पहले बच्चे की खींची नंगी तस्वीर, अब उसी ने किया केस

हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर बैंड की तरफ से कोई भी जबाव नहीं आया है। लेकिन ये बात उठते ही निर्वाना का ये पहला एल्बम फिर से चर्चा में आ गया है।

nirvana cover boy 1 1024x683 1 30 साल पहले बच्चे की खींची नंगी तस्वीर, अब उसी ने किया केस

Related posts

नर्सरी दाखिला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

shipra saxena

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए फुंका बिगुल, राजनीतिक दलों ने खोले अपने पत्ते

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के बालकोट इलाके में भीषण गोलाबारी में 5 नागरिकों की मौत

Rani Naqvi