वीडियो

पहले ही ट्रायल में देरी के बावजूद भी छा गई टेल्गो ट्रेन

Talgo पहले ही ट्रायल में देरी के बावजूद भी छा गई टेल्गो ट्रेन

नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई सेंट्रल के बीच सेमी-हाइस्पीड टैल्गो ट्रेन का ट्रॉयल शुरू हो गया है। भारी बारिश की वजह से टैल्गो मुंबई पहुंचने में देरी हो गई है। पहले ट्रायल में यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी।

Talgo

130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली स्पेन की टेल्गो ट्रेन सोमवार को नई दिल्ली से शाम 7 बजकर 55 मिनट पर रवाना हुई जो पलवल, मथुरा, कोटा, रतलाम, सूरत होते हुए मुंबई पहुंची।

रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन से यात्रा करने में राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले 4 घंटे की बचत होगी। भारतीय ट्रेनों के मुकाबले टेल्गो का वजन बेहद कम है, मोड़ से गुजरते वक्त भी इसकी स्पीड में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, इसलिए भारतीय ट्रेक पर इसके कामयाब होने की उम्मीद है।

आगे जानें टेल्गो ट्रेन की खासियत:-

Related posts

पहले दंपत्ति ने पुलिस वाले को दी धमकी, फिर फर्श पर बैठकर बहाए आंसू, देखें यह वीडियो

Rahul

IPC420 में मिलती है इतने वर्ष की सजा, यहां कर सकते हैं जमानत के लिए प्रार्थना

bharatkhabar

अक्षय बने सलमान के दा-बैंग टूर का हिस्सा, खुद सलमान भी चौंके

kumari ashu