मनोरंजन featured

डॉ. हाथी की बॉडी देख माता-पिता का हुआ ये हाल, अंतिम दर्शन के लिए पहुंची पूरी कास्ट

डॉ. हाथी की बॉडी देख माता-पिता का हुआ ये हाल, अंतिम दर्शन के लिए पहुंची पूरी कास्ट

नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉ. हाथी  का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का सोमवार को हार्ट की वजह से निधन हो गया। आपको बता दें कि डॉ हाथी के पार्थिव शरीर  को अंतिम संस्कार के लिए घर लाया जा चुका है जिसको देखने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा है।

डॉ. हाथी की बॉडी देख माता-पिता का हुआ ये हाल, अंतिम दर्शन के लिए पहुंची पूरी कास्ट
डॉ. हाथी का पार्थिव शरीर

बता दें कि मुबंई मे भारी बारिश के चलते अंतिम संस्कार थोड़ी देरी हो रही है। डॉ .हाथी  के पार्थिव शरीर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं एक तस्वीर में बॉडी को एंबुलेंस से निकाला जा रहा है ताकि फैंस उनके अंतिम दर्शन कर सकें।

डॉ हाथी के पैरेंट्स भी मुंबई पहुंच चुके हैं। डॉ. हाथी  ने 37 साल की कम उम्र में शरीर छोड़ दिया। अपने जवान बेटे की बॉडी देख पिता उससे चिपककर रो पड़े। फ्यूनरल के लिए शो की पूरी टीम उनके घर पर पहुंच चुकी है।

डॉ. हाथी  ने निधन के दो दिन पहले ही शो का एक सीक्वेंस शूट किया था। शो के प्रोड्यूससर असित ने कहा, ‘आजाद बहुत पॉजिटिव थे। तबीयत ठीक ना होने के बावजूद वो काम करते थे। उन्हें शराब पीने की आदत थी और वो सेट से बाहर जाकर ड्रिंक करते थे। आपको बता दें कि डॉ. हाथी के निधन पर पर शोक जताते हुए गड़ा परिवार  को काफी धक्का लगा है। जिस पर उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट  भी लिखा है।

इस वजह से हुई थी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉ. हाथी की मौत, हुआ खुलासा
डॉ. हाथी की मौत पर गड़ा फैमिली का रिएक्शन, सदमे में आ जाएंगे आप
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले एक्टर कवी कुमार आज़ाद

Related posts

UP News: बाबा सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज जतीपुरा में धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस

Rahul

अमेरिका में स्थित पाकिस्तान एम्‍बेसी के बाहर अमेरिका में रह रहे भारतीय और बलूच लोगों ने किया प्रदर्शन

Rani Naqvi

बिहार में शराब और ताड़ी का धंधा करने वालों के लिए खुशखबरी

mohini kushwaha