featured Breaking News देश भारत खबर विशेष मनोरंजन

फिल्मी करियर को लेकर अभिनेत्री तापसी पन्नू के किया खुलासा, जल्द नजर होगी इन फिल्मों में धमाकेदार एंट्री

af5b3873 7634 49f7 9b87 47081b373ef9 फिल्मी करियर को लेकर अभिनेत्री तापसी पन्नू के किया खुलासा, जल्द नजर होगी इन फिल्मों में धमाकेदार एंट्री

बॉलीवुड। फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां की चकाचौंध में जाने के बाद व्यक्ति अपने आप को भूल जाता है और फिल्म के किरदार में ही जीने लगता है। इस इंडस्ट्री में काम करने कुछ तो आसमान पर बैठ गए और कुछ जहां थे वहीं रह गए। आज के दौर में हर कोई फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध का आनंद लेना चाहता है। लेकिन इस आनंद का भोग किसी-किसी को ही लगता है। ऐसे ही आज बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के बारे में बात करने जा रहे है। तापसी पन्नू ने अपने फिल्मी करियर को लेकर खुलासे किए। इसके साथ ही तापसी पन्नू ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को लेकर बात की है। जानकारी के अनुसार तापसी जल्द कई फिल्मों रश्मी रोकेट, हसीन दिलरुबा, लूप लपेटा, शबाश मिट्ढू में जल्द दिखेंगी।

इन फिल्मों में निभाया अहम किरदार-

बता दें कि तापसी पन्नू कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है। पिंक, मुल्क, थप्पड़, जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाया है। उन्होंने बताया कि एक बार एक हीरो ने फिल्म में उनके इंट्रोडक्शन सीन को बदलने के लिए कहा था सिर्फ इसलिए कि उनका इंट्रोडक्शन पार्ट एक्टर से बेहतर था। उन्होंने बताया कि मेरी कुछ फिल्में अच्छी नहीं चली इसलिए उनसे पैसे कम करने की भी बात की गई थी। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्ष को लेकर बात की है। फिल्म फेयर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें एक फिल्म में इसलिए रिप्लेस कर दिया था क्योकि हीरो की पत्नी नहीं चाहती थी कि मैं उस फिल्म का हिस्सा बनू।

डायलॉग को डब कराया गया- तापसी पन्नू

तापसी ने बताया कि उन्होंने अपने फिल्म करियर में बहुत कुछ देखा है। उन्होंने कहा कि वो अपनी एक फिल्म में डबिंग कर रही थीं कि उन्हें बताया गया कि हीरो को उनका डायलोग पसंद नहीं आया और उसे बदल ने को कहा। उनके मना कर देने पर उनके पीछे डबिंग आर्टिस्ट रख लिया गया और उनके डायलॉग को डब कराया गया। अभिनेत्री तापसी पन्नू के अनुसार उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में बहुत संघर्ष किया है।

Related posts

Diwali 2020 : दिवाली पर जलने वाले पटाखे बन सकते है स्ट्रोक और हार्ट अटैक का कारण, ऐसे बरते सावधानी

Pritu Raj

सी.एम.एस. छात्रों को लगा कोविड टीका, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं

Rahul

पाकिस्तान : कोयला खदान में हुआ विस्फोट, 9 मजदूरों की मौत सहित 4 हुए घायल

Rahul