featured राज्य

उपचुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच खीची तलवारें, सीएम बोले, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं

06 09 2021 cm jairam thakur 7 21995943 उपचुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच खीची तलवारें, सीएम बोले, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों का संखनाद हो चुका है। उपचुनाव को लेकर दोनों दलों ने कमर कस ली है। प्रदेश के मुख्य दोनों दलों कांग्रेस एवम भाजपा में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। टिकट को लेकर आज कांग्रेस पार्टी शिमला के राजीव भवन में मंथन कर रही है। जिसमें कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त , विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद है। जबकि भाजपा कल धर्मशाला में टिकट को लेकर मंथन करेगी। चुनावी घमासान के लिए दोनों दलों के बीच तलवारें खींच गई है। दोनों मुख्य दल एक दूसरे पर हमलावर है।

Congress bjp उपचुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच खीची तलवारें, सीएम बोले, कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा की आने वाले उपचुनावों में भाजपा चारों सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगी। कोविड के बाबजूद हिमाचल में विकास के काम नही रुके। विकास के मुद्दे पर चुनावो में जाएंगे। विपक्ष पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनके ज़माने में क्या महँगाई खत्म हो गयी थी? मुख्यमंत्री ने कहा कि कल रविवार को धर्मशाला में चुनाव समिति की बैठक है। उसमें टिकट पर नाम चर्चा की जाएगी व नाम तय कर आलाकमान को भेजे जाएंगे।

उधर टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस पार्टी शिमला में मंथन कर रही है। इस बैठक में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला नही पहुंचे हैं। सह प्रभारी राजीव शुक्ला ही बैठक ले रहे हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज बैठक में टिकट पर चर्चा होगी। उसके बाद सह प्रभारी संजय दत्त , विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर शाम दिल्ली जायेंगे व आलाकमान ही टिकट पर अंतिम फ़ैसला लेगी। मुख्यमंत्री व सरकार कांग्रेस के हमलों से बौखला गई है। कांग्रेस के पास बेरोजगार महँगाई व अन्य कई मुददे है जिनको लेकर सरकार जनता के बीच जाएगी। कांग्रेस चारों उपचुनावों पर जीत दर्ज़ करेगी।

Related posts

ट्विटर ने लिया फैसला, वैश्विक नेताओं के विवादित ट्वीट को नहीं किया जाएगा बैन

Breaking News

अभी और झेलना पड़ेगा ठंड का थर्ड डिग्री टार्चर

shipra saxena

अगर आप भी लेती हैं पीरियड्स में पेनकिलर तो हो जाएं सावधान, इन बड़ी परेशानियों का करना पड़ सकता है सामना

Sachin Mishra