देश featured राजस्थान

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की देश को स्वच्छ बनाने की अपील, लिया स्वच्छता का संकल्प

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्रारा ‘स्वच्छता ही सेवा मिशन’ को सफल बनाने की कवायद में केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि राजस्थान गौरव उप-यात्रा के दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से अपने क्षेत्र जयपुर ग्रामीण में निवासियों के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया गया। आपको बता दें कि इसकी शुरूआत खुद राठौड़ की ओर से सफाई करके की गई जिससे पीएम मोदी द्रारा चलाए गए इस अभियान को सफल बनाया जा सके।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राज्यवर्धन सिंह राठौड़


आपको बता दें कि इस अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई। पीएम मोदी ने समाज के विभिन्न वर्गों के करीब 2000 लोगों को पत्र लिख कर इस सफाई अभियान का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों को आमंत्रित किया गया है उनमें पूर्व न्यायाधीश, अवकाश प्राप्त अधिकारी, वीरता पुरस्कार के विजेता तथा राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के पदक विजेता शामिल हैं। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उप मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और उप राज्यपालों को भी व्यक्तिगत रूप से यह पत्र प्राप्त हुआ है। कुछ प्रमुख धार्मिक नेताओं, फिल्म हस्तियों, खिलाड़ियों, लेखकों, पत्रकारों को भी प्रधानमंत्री तरफ से यह पत्र मिला है।

ये भी पढ़ें:-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरंभ किया ‘स्वच्छता ही सेवा‘ अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत के साथ ही पीएम मोदी ने स्कूल पहुंचकर लगाई झाड़ू

Related posts

मैरिटल रेप को संज्ञेय अपराध के तौर पर लाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जंग जारी

piyush shukla

दिल्ली के अधिकारी का फरमान: टॉप- लो वेस्ट ट्राउजर्स पहन ड्यूटी न करें महिलाएं

bharatkhabar

कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक करेंगे: राजनाथ

bharatkhabar