Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

मैरिटल रेप को संज्ञेय अपराध के तौर पर लाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जंग जारी

modi and marital rape मैरिटल रेप को संज्ञेय अपराध के तौर पर लाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जंग जारी

नई दिल्ली। देश में फिर वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने की जंग दिल्ली हाईकोर्ट के दरवाजे पर जारी है। लगातार दूसरे दिन इस प्रकरण पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने बहस के लिए 4 सितंबर की तारीख तय की है। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका डाली गई है। इस मामले को एक घटना बताकर अब एक महिला कोर्ट की दहलीज पर आ पहुंची है। जहां पर याचिकाकर्ता की ओर से वकील कोलिन गोंजाल्विस ने वैवाहिक बलात्कार की खिलाफत करते हुए उसे अपराध की श्रेणी में डालने की वकालत की है।

modi and marital rape मैरिटल रेप को संज्ञेय अपराध के तौर पर लाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जंग जारी

हांलाकि इस मामले में केन्द्र सरकार अपना हलफनामा दाखिल करते हुए साफ कहा है कि अगर वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित किया गया तो विवाह जैसी परम्परा और संस्था ढह सकती है। इसके साथ ही पतियों को परेशान करने का आसन हथियार भी मिल सकता है। कानून बनाने का मतलब ये नहीं कि किसी के हाथ में सत्ता दे दी जाए। क्योंकि पति और पत्नी के बीच बने यौन संबंध का कोई विशिष्ट सबूत नहीं है जो साबित करे कि ये बलात्कार है।

इस जनहित याचिका में इस तरह की घटना बताने वाली महिला की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोंजाल्विलस ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि शादी का मतलब ये नहीं है कि पति अपनी पत्नी के साथ उसकी मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाए। विवाह को किसी लाइसेंस की तरह नहीं देखा जाना चाहिए कि पति अपनी पत्नी के साथ उसकी मर्जी के बिना बलात्कार करता रहे। उन्होने अफी दलील में कहा कि जैसे एक अविवाहित महिला को अपने शरीर का अधिकार प्राप्त होता है। उसी तरह एक विवाहिता को भी दिया जाना चाहिए, इस लाइसेंस की आड़ में कोई उसकी मर्जी के खिलाफ कुछ ना कर सके। इसके साथ ही उन्होने कहा कि शादी का मतलब ये नहीं होता है कि औरतों को दास बना दिया जाए।

उन्होने अपनी दलील में कहा कि नेपाल जैसे देश ने भी साल 2001 में साफ करते हुए इस विषय पर वहां के सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर कोई पुरूष अपनी विवाहित पत्नी की मर्जी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है तो वह उसकी स्वतंत्रता का हनन करता है। इसके साथ ही याचिकाकार्ता ने दलील देते हुए कहा कि कई यूरोपियन देशों मैरिटल रेप को अपराध की श्रेणी में डाला गया है। फिलिपींस जैसा देश भी शादी के बाद जबरन सेक्स को अपराध मानता है। तो भारत में इसे क्यूं नहीं लागू किया जा रहा है।

इसके पहले इसी तरह की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी देते हुए साफ किया कि जबरन वैवाहिक यौनसंबंध बलात्कार में शामिल किया जाये या नहीं इस पर काफी बहस पहले हो चुकी है। इसको भारतीय परिवेश में आपराधिक कृत्य नहीं माना जा सकता है।अदालत ने साफ कहा कि इस पर संसद में काफी बहस हो चुकी है। इसे आपराधिक कृत्य की श्रेणी में लाने से विवाह की संस्था पर असर पड़ सकता है। इसे किसी भी हाल में आपराधिक कृत्य नहीं माना जा सकता है।

अब ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट में फिर उठ खड़ा हुआ है जहां पर आने वाली 4 तारीख को हाईकोर्ट की मुख्य कार्यवाहक न्यायधीश गीता मित्तल और न्यायधीश सी. हरिशंकर की खंडपीठ के सामने इस मामले में बहस होगी। भारत में इसको लेकर काफी विरोध हो रहा है। देश में पहले ही कई काननू महिलाओं के हितों के संरक्षण के लिए बने हैं। जिनके गलत उपयोग से भयावह स्थित उत्पन्न हो गई है। ऐसे में इस तरह के कानून के अस्तित्व में आने से पुरूषों के लिए एक भयावह स्थित पैदा होने के साथ देश में वैश्यावृत्ति के बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Piyush Shukla मैरिटल रेप को संज्ञेय अपराध के तौर पर लाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में जंग जारीअजस्र पीयूष

Related posts

पुतिन पर बरसे रूसी सैनिक, कहा- चाहे जितनी सेना भेज लो, कब्जा नहीं कर पाओगे

Rahul

दिल्ली: अजय माकन ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Ankit Tripathi

India Corona Cases Update: देश में पिछले 24 घंटों में मिले 3,805 नए कोरोना केस, 22 लोगों की मौत

Rahul