featured देश राज्य

पटरी पर ट्रेनों के टकराने के मामले में चालक निलंबित

train accident

कोलकाता। रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण दिनों-दिन हो रही दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को एक बार फिर रेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण सैकड़ों लोगों की जान बाल-बाल बची। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश के बाद हावड़ा-बालिचक ट्रेन के चालक को निलंबित किया गया।

train accident
train accident

बता दें कि बीते रविवार दोपहर 2:42 बजे मेदिनीपुर से रवाना होने वाली हावड़ा लोकल निर्धारित समय से चल रही थी, लेकिन पांशकुड़ा स्टेशन से पहले यह ट्रेन आउटर पर खड़ी हो गई। इस बीच उसी पटरी पर पीछे से आ रही बालीचक-हावड़ा लोकल ने ट्रेन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर धरना-प्रदर्शन किया। शाम 5.30 बजे से पुनः यहां से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई। हादसे में 15 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से दो को तमलुक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हालांकि दपूरे ने किसी के भी घायल होने से मना किया है। यात्रियों का कहना था कि रेल महकमे की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने पर यात्री शांत हुए। खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रथम द्रष्टया सिग्नल की समस्या के कारण दुर्घटना होने का अनुमान है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। घटना के कारणों को समझने के लिए उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है।

Related posts

26/11 आतंकी हमले की 12वीं बरसी पर कश्मीर में दिखाई दी आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता, पोस्टर लगाकर पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

Trinath Mishra

आज उपराज्यपाल अनिल वैजल से मुलाकात करेंगे सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया

Ankit Tripathi

दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

pratiyush chaubey