Breaking News featured दुनिया देश

गीता को लेकर सुषमा की दरियादिली फिर आई सामने

susma saraj गीता को लेकर सुषमा की दरियादिली फिर आई सामने

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनकी दरिया दिली के बारें में कई बार चर्चाएं और खबरें आती रहती हैं। सुषमा स्वराज ही मोदी सरकार की सोशल साइट पर सबसे एक्टिव मंत्री हैं। वो तुरंत ही ट्वीट पर जवाब देने के साथ मदद और आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने मंत्रालय को संदेश तक दे डालती हैं। सुषमा के प्रयास के चलते पाकिस्तान से भारत लौटी गीता को लेकर सुषमा एक बार फिर अपनी दरियादिली के लिए सामने आई हैं। सुषमा स्वराज ने गीता के मां और पिता की खोज के लिए आम जनता से गुहार लगाई है। उन्होने कहा है कि जो भी गीता के मां और पिता को मिलवाएगा उसे 1 लाख रूपए का इनाम दिया जायेगा।

उनके प्रयासों के चलते ही बचपन में पाकिस्तान में चली गई गीता को साल 2015 में भारत वापस लाया गया था। तब से गीता की देखरेख की सभी जिम्मेदारी विदेश मंत्रालय ही संभाल रहा है। सुषमा स्वराज ने कहा कि वह जब भी गीता से मिलती हैं तो वह उनसे अपने मां बाप के विषय में पूछती है। वह कहती है कि मेरे मां बाप को ढूंढ दो। अब सुषमा ने सार्वजनिक तौर पर अपील की है कि जो भी गीता के मां बाप हो वो सामने आएं या फिर उनके बारे में जो बताएगा उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि हम इस बेटी को किसी पर बोझ नहीं बनने देंगे इसकी पढ़ाई और शारी के साथ सारी जिम्मेदारी का खर्च सरकार उठाएगी।

गौरतलब हो कि इसके पहले कई लोगो गीता के मां बाप के तौर पर सामने आये लेकिन वो अपनी सत्यता को साबित ना कर सके तो कई को गीता ने पहचानने से इनकार कर दिया। साल 2015 में सुषमा के प्रयास से पाकिस्तान से गीता नामक एक मूक-बधिर लड़की को लाया गया था। इस पूरे प्रकरण को लेकर सुषमा स्वराज के प्रयास को बहुत सराहा गया था।

Related posts

राजस्थानः कालीचरण सराफ ने कहा है कि बुजुर्गों की देखभाल हमारा सामाजिक दायित्व है

mahesh yadav

Share Market Closing: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 65,780 अंक पर थमा

Rahul

आरबीआई ने साफ की स्थिति, 10 रुपए के सभी सिक्के हैं मान्य

Rahul srivastava