featured Breaking News देश

आरबीआई ने साफ की स्थिति, 10 रुपए के सभी सिक्के हैं मान्य

rbi आरबीआई ने साफ की स्थिति, 10 रुपए के सभी सिक्के हैं मान्य

नई दिल्ली। बाजार में चल रहे 10 रुपए के सिक्के को लेकर लोगां में फैले भ्रम पर आज आरबीआई ने स्थिति को साफ करते हुए कहा है कि जितने भी तरह के सिक्के मार्केट में चल रहे हैं, वो सभी वैध हैं, किसी को भी 10 के सिक्कों को लेकर दिमाग में कोई भ्रम की स्थिति नहीं रखनी चाहिए। आरबीआई ने कहा है कि समय-समय पर आरबीआई ने कई तरह की डिजाइन वाले सिक्कों को मार्केट में उतारा है।

rbi आरबीआई ने साफ की स्थिति, 10 रुपए के सभी सिक्के हैं मान्य

आरबीआई ने साफ किया है कि यह सिक्के विशेष मौकों पर जारी किये गए थे, इसलिए सभी सिक्के पूरी तरह से वैद्य है, अगर कोई सिक्कों को । आरबीआई ने कहा है कि जो 10 रुपये के सिक्के वैध हैं उनमें शेरावाली की फोटो वाला सिक्का, संसद की तस्वीर वाला सिक्का, बीच में संख्या में 10 लिखा हुआ सिक्का, होमी भाभा की तस्वीर वाला सिक्का, महात्मा गांधी की तस्वीर वाला सिक्का मान्य हैं।

Related posts

लखनऊ पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक की कोरोना से मौत

Aditya Mishra

देश भर मे मानसून से रेड अलर्ट।

Kumkum Thakur

लोक बंधु अस्पताल को जल्द मिलेगा ब्लड बैंक, भेजा गया प्रस्ताव

Aditya Mishra