featured Breaking News देश

ओमान में फंसे भीकू की मदद के लिए सुषमा ने बढ़ाया हाथ

sushma swaraj 01 ओमान में फंसे भीकू की मदद के लिए सुषमा ने बढ़ाया हाथ

नई दिल्ली। तीन महीने के विजिट वीजा पर ओमान गया एक भारतीय नागरिक बीमार होने के बाद अनिश्चय की स्थिति में फंस गया है। बीमार होने के बावजूद उसका इलाज होने में दिक्कत आ रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ओमान के एक अस्पताल में फंसे इस भारतीय कर्मचारी की मदद के लिए आगे आई हैं।

सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि अगर डॉक्टर यात्रा करने की अनुमति देते हैं, तो हम बीकु प्रसाद के परिवार से बातचीत करके उन्हे भारत वापस लाना चाहते हैं। सुषमा स्वराज ने ओमान के अखबार में छपी एक खबर पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया।

दअरसल ओमान के एक अखाबर ने भारतीय कर्मचारी बीकु प्रसाद के बारे में एक लेख छापा था। जिसमें बताया गया कि बीकु तीन महीने के विजिट वीजा पर ओमान आया था और वह सरकारी प्रक्रियाओं का पालन किए बिना नौकरी करने लग गया। एक दिन काम करते हुए वह बेहोश हो गया। उस वक्त तक बीकु प्रसाद को श्रम कार्ड भी नहीं मिला था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह वेंटीलेटर पर है। उसके पास किसी भी प्रकार के कागजात नहीं है जिस कारण कोई उनका मेडिकल बिल का भुगतान करने को भी तैयार नहीं है।

Related posts

लालकिले से पीएम करेंगे देश को संबोधित, जानें और क्या-क्या होगा इस बार के परेड में

bharatkhabar

जाने क्या है जन्माष्टमी पर पूरा कार्यक्रम, कब होंगे दर्शन और कब की जाएगी आरती

Rani Naqvi

Asia Cup 2022: भारत बनाम हांगकांग T20 मैच , टीम इंडिया ने हांगकांग को दिया 193 रन का टारगेट

Rahul