Breaking News featured देश राजस्थान राज्य

सुषमा ने भानुप्रिया का सपना किया पूरा, विदेश जाकर कर सकेगी पढ़ाई

sushma swaraj bhanupriya सुषमा ने भानुप्रिया का सपना किया पूरा, विदेश जाकर कर सकेगी पढ़ाई

जयपुर। विदेश मंत्री  सुषमा स्वराज ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाते हुए राजस्थान की एक 17 वर्षिय छात्रा के अमेरिका में पढ़ने के सपने को सच कर दिया है। सुषमा ने अमेरिकी दूतावास से छात्रा के लिए वीजा बनाकर उसकी अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने की इच्छा को पूरा करने के लिए मदद की है। दरअसल सीकर के जलालपुर गांव की रहने वाली भानुप्रिया हरितवाल को स्कॉलरशिफ मिली थी, क्योंकि उसने साल 2015 में दसवीं की परीक्षा को सेकेंड क्लास से पास की थी। इसके बाद भानुप्रिया ने यूएस में कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई की तैयारी भी शुरू कर दी थी और उसने कैलिफॉर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से 4 साल का इंजिनियरिंग डिग्री प्रोग्राम भी चुन लिया था। sushma swaraj bhanupriya सुषमा ने भानुप्रिया का सपना किया पूरा, विदेश जाकर कर सकेगी पढ़ाई

17 वर्षीय भानुप्रिया ने यूनिवर्सिटी का एंट्रेस टेस्ट भी क्लिअर कर लिया था, लेकिन उन्हें अज्ञात कारणों से वीजा नहीं मिल पा रहा था। दूतावास की तरफ से वीजा नहीं मिलने के बाद यूएस की यूनिवर्सिटी में पढ़ने की उसकी उम्मीदें समाप्त हो गई थी। इसके बाद स्टूडेंट के परिजनों ने सीकर के सांसद स्वामी सुमेधानंद से संपर्क किया, जिन्होंने इस मसले को विदेश मंत्री तक पहुंचाया। सुषमा स्वराज के हस्तक्षेप के बाद यूएस दूतावास ने भानुप्रिया को वीजा जारी कर दिया। उसकी कुल स्कॉलरशिप राशि 1 करोड़ रुपये की है, जिसका वहन राज्य सरकार करेगी।

Related posts

जीत के बाद बोले अहमद पटेल, ‘सत्यमेव जयते’

Pradeep sharma

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के चटापोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ खत्म

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: नंदादेवी मेले की भव्य शुरुआत, ढोल नगाड़ों के साथ कदली वृक्षों को लाया गया मंदिर परिसर में

Rahul