featured Breaking News देश

सोशल मीडिया में सुषमा बनीं विश्व की सबसे लोकप्रिय महिला नेता

Sushma swaraj सोशल मीडिया में सुषमा बनीं विश्व की सबसे लोकप्रिय महिला नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने केंद्र सरकार के फेसबुक सक्रियता का लेखाजोखा जारी किया है। जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। जारी की गई सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पहला स्थान मिला है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यिप एरदोगन मोदी के बाद तीसरे स्थान पर हैं। फेसबुक के अनुसार मोदी रोजाना 2.8 पोस्ट डालते हैं।

Modi

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने पिछले एक सालों में लोगों से जुड़ने के लिए फेसबुक का अधिक इस्तेमाल शुरू किया है। उन्होंने प्रश्नोत्तर, लाइव, इंस्टैंट लेख और नोट्स आदि का ज्यादातर इस्तेमाल किया। पीएम मोदी ने बीती 15 मई को दिल्ली के रेसकोर्स रोड स्थित अपने सरकारी घर पर अपनी मां के दौरे को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट डाला था, जिसे 16 लाख लोगों ने लाइक किया, 1.2 लाख लोगों ने शेयर किया और उसपर 34,000 कमेंट्स आए। पीएम मोदी ने पोस्ट के साथ मां-बेटे की तीन तस्वीरें लगायी थीं।

मोदी के एक दूसरे पोस्ट जिसमें वे फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग के साथ हैं और ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान में मदद के लिए वे फेसबुक के संस्थापक का शुक्रिया अदा कर रहे हैं, को 34,047,070 लाइक्स मिले। इस बयान में कहा गया है मोदी लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विश्व नेताओं में से एक बने हुए हैं। मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के 50 मंत्रियों में से 47 का फेसबुक पर वेरिफाइड एकाउंट है। फेसबुक ने अपने सोशल प्लेटफार्म पर प्रदर्शन के आधार पर इनमें से शीर्ष के 10 केंद्रीय मंत्रियों को चुना है। उनका चयन उन्हें मिले कुल लाइक्स, शेयर, कमेंट्स, औसत रोजाना पोस्ट और पेज के आकार के आधार पर किया गया है।

Related posts

मोदी सरकार ने ‘स्पेशल पावर’ का किया इस्तेमाल, रातों-रात 20 भारत विरोधी यूट्यूब चैनल किए बैन

Neetu Rajbhar

UP ने कोरोना मामले में हासिल की एक और उपलब्धि   

Shailendra Singh

सोनम, करीना ने ‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए कराया फोटोशूट

mohini kushwaha